ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पेरिस: पेरिस हमलों में शामिल जिहादियों में से एक जिहादी के भाई समेत पूर्वी फ्रांस के 7 युवकों को वर्ष 2013 में लड़ने के लिए सीरिया जाने को लेकर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्ट्रासबर्ग निवासी इन सातों युवकों ने फरवरी 2014 में फ्रांस लौटना शुरू कर दिया था और उसके बाद उन्हें मई में गिरफ्तार कर लिया गया। सीरिया के गृह युद्ध में लड़ने के लिए वहां गए दो अन्य युवकों की वहां मौत हो गयी थी। दसवां व्यक्ति फौद मोहम्मद अगाद वहीं बना रहा और लौटने के बाद उसने पेरिस में बेतक्लैन कंसर्ट हाल में 13 नवंबर को किए गए नरसंहार में हिस्सा लिया था। पेरिस में नवंबर में हुए आतंकवादी हमलों में कुल 130 लोग मारे गए थे और इन हमलों ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था।

हमलावर का भाई करीम उन सात लोगों में शामिल है जिन पर एक आतंकवादी समूह के साथ आपराधिक संबंध रखने को लेकर मुकदमा चलाया जाएगा। एक न्यायिक सूत्र ने कल यह जानकारी दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख