ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

वाशिंगटन: अमेरिका में सोमवार को महत्वपूर्ण लोवा कॉकस के साथ ही देश के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। व्हाइट हाउस पहुंचने की इस दौड़ में शामिल रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने अपनी-अपनी पार्टी के अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर उम्मीदवारी हासिल कर ली है। लोवा कॉकस, यानी अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहला मतदान सोमवार को होना है। उम्मीदवारों की 1,500 रैलियों, 60,000 टीवी विज्ञापनों के बाद दोनों के बीच यह कड़ा मुकाबला हो रहा है। लोवा कॉकस से पहले, प्रतिष्ठित ‘देस मोनिस रजिस्टर’ अखबार ने ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर दोनों मुख्य उम्मीदवारों ट्रम्प (69) और हिलेरी (68) की अलग ही कहानी बतायी है।

अम्मान: सीरिया की राजधानी दमिश्क के सईदा जेनाब जिले में रविवार को दो आत्मघाती विस्फोटों में 30 लोग मारे गये और कई घायल हो गये। यह जानकारी सीरिया के गृह मंत्रालय ने दी है। स्टेट टेलीविजन फुटेज में आत्मघाती हमलों के बाद मकानों और कारों को जलते दिखाया गया है। दोनों आत्मघाती विस्फोट शिया मुसलमानों के बड़े पवित्र धार्मिक स्थान दरगाह के पास किये गये। शहर के दक्षिणी भाग में स्थित शिया मुसलमानों के दरगाह पर शिया मुसलमान हर वर्ष ईरान लेबनान तथा अन्य देशों से आया करते हैं। सईदा जेनाब को शिया दरगाह पर पिछले कई वर्ष से संघर्ष चल रहा है। दरगाह में अली इब्न अबी तालिब की बेटी की मजार है। अली इब्न अबी हजरल मुहम्मद के चचेरे भाई थे, जिन्हें शिया उनका वास्तविक वारिस मानते हैं।

लंदन: ब्रिटेन के सांसदों को मरम्मत कार्य के लिए वेस्टमिंस्टर पैलेस छोड़ने पर शराब पर प्रतिबंध सहित शरिया कानून का पालन करना पड़ सकता है क्योंकि नये परिसर में जहां वे जाएंगे, वहां इस्लामिक कानून चलता है। ब्रिटेन की एक संसदीय कमेटी ने पसंदीदा विकल्प के तौर पर वेस्टमिंस्टर के पैलेस के बाहर हाउस ऑफ कामंस के लिए एक अस्थायी ठिकाने के तौर पर रिचमंड हाउस की पहचान की है, जो ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की जगह है। लेकिन लंदन के इस भवन को दो साल पहले इस्लामिक आधारित सुकुक वित्तीय प्रक्रिया के तहत स्थानांतरित किया गया था और लीज की शर्त है कि शरिया कानून द्वारा प्रतिबंधित उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता।

अंकारा: तुर्की ने आज (रविवार) एक बार फिर रूस पर आरोप लगाया है कि उसके लड़ाकू विमान ने देश की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हालांकि रूस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। तुर्की ने रूस को सख्त लहजे में कहा कि रूसी लड़ाकू विमान एसयू-34 ने चेतावनी देने के बाद भी उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। रूस के रक्षामंत्री के प्रवक्ता मेजर-जनरल इगोर कोनाशीनकोव ने इन आरोपों को ‘‘पूरी तरह प्रापगैन्डा’’ करार देते हुए कहा कि किसी भी रूसी विमान ने तुर्की के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तुर्की में लगे रडार की इतनी क्षमता नहीं है की वह किसी विशेष विमान या राष्ट्रीयता की पहचान कर सके। इस से संबंधित कोई मौखिक चेतावनी अंग्रेजी या रूसी में हमें नहीं दिया गया है।’’ तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में रूस के राजदूत को तलब किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख