ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

लंदन: आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि उसके यहां होने वाला आतंकी हमला पेरिस से ज्यादा भयानक होगा। समूह ने कहा है कि ‘मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ को लेकर देश को नरसंहार झेलना पड़ेगा। अरबी भाषा में निकलने वाले अपने अखबार ‘अल-नाबा’ (समाचार) के ताजा अंक में आईएसआईएस ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन को पेरिस से भी भयानक हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। पिछले वर्ष नवंबर में पेरिस में हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे। ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अखबार के लेख में ब्रिटिश हत्यारे, जिसे जिहादी जॉन कहा जा रहा था, मोहम्मद एमवाजी की तारीफ की गयी है। यह आतंकवादी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

दलोरी (नाइजीरिया): नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के हमले में 86 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के ताजा हमले में 86 लोगों की मौत हो गयी। इस बीच हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जाने बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी। अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर कल रात हुआ हमला किया गया। हमले में दर्जनों लाशें जल गयी थीं और कइयों पर गोलियों के निशान थे। हमले में बचे लोगों के अनुसार इस दौरान आत्मघाती हमले भी किए गए।

लाहौर: पाकिस्तान सरकार द्वारा जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों की मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध के बावजूद टीवी चैनल ने हाफिज सईद को एक टॉक शो में दिखाया। जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद को एक निजी पाकिस्तानी चैनल के एक ‘टॉक शो’ पर दिखाया गया है। 'द पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी' (पीईएमआरए) ने पाकिस्तान के सभी टेलीविजन चैनलों पर जमात-उद-दावा, उसके मुखौटा संगठन फलाहे इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) और करीब 60 अन्य प्रतिबंधित संगठनों और उनके नेताओं के 'सभी तरह के कवरेज' पर गत 2 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया था।

बेरूत: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में एक शिया दरगाह के समीप बम विस्फोटों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। एक निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामिक स्टेट ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट से सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें कारें और एक बस पलट गई। वाहनों के शीशे टूट कर आसपास बिखर गए। यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र में सीरिया मामलों के दूत जिनेवा में नई शांति वार्ताएं आयोजित करने के लिए प्रयासरत हैं। इन वार्ताओं में आईएस को शामिल नहीं किया गया है। ब्रिटिश निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि रविवार को सैयदा जैनब दरगाह के समीप हुए दो विस्फोटों में पांच बच्चों सहित 71 लोगों की जान चली गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख