ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में तैनात पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एक अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर के पिछले महीने मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने ‘कोई प्रत्यक्ष प्रतिकूल कार्रवाई’ नहीं की है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि संबंधों में ‘कुछ तनाव’ आया है। यह पूछे जाने पर कि मंसूर की हत्या के बाद क्या पाकिस्तान की ओर से ‘प्रत्यक्ष रूप से कोई प्रतिकूल कार्रवाई’ की गई, इसके जवाब में अफगानिस्तान में रेसोल्यूज सपोर्ट मिशन में संचार के लिए डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ आर्मी ब्रिगेडियर जनरल चार्ल्स एच क्लीवलैंड ने कहा, ‘इस मामले में, हमें अभी ऐसा नहीं लगा है।’ क्लीवलैंड ने काबुल से एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेंटागन के संवाददाताओं से कहा, ‘और हम निश्चित ही उम्मीद करते हैं कि ऐसा नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जनरल (जॉन) निकोल्सन (अफगानिस्तान में अमेरिकी एवं नाटो बलों के कमांडर) ने अपने समकक्षों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए जो प्रयास किए हैं, यह उसी का हिस्सा है। इस बिंदु पर हमने वास्तव में सेना के बीच कोई आपसी मसला नहीं देखा है।’

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप का यह कहते हुए मजाक उड़ाया है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ‘रंग बिरंगी शख्सियत वाले’ राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवार खुद अपने नाम का जिक्र करते हुए और अपना ‘प्रचार’ करते हुए ‘अच्छा काम करते ’प्रतीत हो रहे हैं। ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते वक्त उनके नाम का जिक्र नहीं किये जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, ‘आप जानते हैं, वह अपने नाम का प्रचार करने में काफी मेहनत करते प्रतीत हो रहे हैं।’ इंडियाना में एक संबोधन के दौरान हंसते हुए कल उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उन्हें उनका अपना प्रचार करने दूंगा।’ पीबीएस न्यूज द्वारा आयोजित टाउन हॉल में ओबामा ने कहा कि उनके ख्याल से कुछे चुने गये रिपब्लिकन पदाधिकारियों में ट्रंप सबसे ज्यादा रंग बिरंगी शख्सियत वाले किरदार हैं। लेकिन वे जो कहानियां लोगों को सुना रहे हैं वे लगभग वही हैं जो पिछले साढ़े सात साल से मेरे बारे में या फिर पिछले दस या बीस या फिर तीस साल से अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को सुनाई जा रही हैं ।

लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में हत्या-आत्महत्या की वजह से दो लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संस्थान को बंद कर दिया और वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि कैम्पस के एक कार्यालय में दो लोग मिले जिनको गोली लगी थी। कम से कम तीन गोलिया चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई। बेक ने कहा, ‘सुबह करीब 10 बजे हत्या और आत्महत्या की घटना इंजीनियरिंग संकाय में हुई। इस बात का सबूत है कि सुसाइड नोट हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में नहीं जानते।’ इससे पहले पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने बताया ‘अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस के प्रवक्ता टोनी आईएम ने बताया ‘यहां दो पीड़ित हैं।’ पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को परिसर में भेजा गया तथा सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं।

बीजिंग: चीन विवादित दक्षिणी चीन सागर के ऊपर वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) घोषित करने की तैयारी में है ताकि अमेरिकी सेना के ‘उकसाने वाले कदमों’ का जवाब दिया जा सके। हांगकांग आधारित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने पीएलए के सूत्रों के हवाले से कहा, 'अगर अमेरिका इस क्षेत्र में चीन की संप्रभुता को चुनौती देने वाले वाले भड़काउ कदम उठाना जारी रखता है तो उसे दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में एडीआईजेड घोषित करना पड़ेगा।' चीन के अधिकारियों का कहना है कि एडीआईजेड घोषित करना क्षेत्र में सुरक्षा हालात खासकर अमेरिका की सैन्य उपस्थिति और पड़ोसी देशों के साथ उसके राजनयिक संबंधों पर निर्भर करता है। यह खबर उस वक्त आई है जब 6 ओर 7 जून को यहां अमेरिका-चीन रणनीतिक एवं आर्थिक संवाद होने वाला है। इस संवाद में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी हिस्सा ले रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख