वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप का यह कहते हुए मजाक उड़ाया है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ‘रंग बिरंगी शख्सियत वाले’ राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवार खुद अपने नाम का जिक्र करते हुए और अपना ‘प्रचार’ करते हुए ‘अच्छा काम करते ’प्रतीत हो रहे हैं। ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते वक्त उनके नाम का जिक्र नहीं किये जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, ‘आप जानते हैं, वह अपने नाम का प्रचार करने में काफी मेहनत करते प्रतीत हो रहे हैं।’ इंडियाना में एक संबोधन के दौरान हंसते हुए कल उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उन्हें उनका अपना प्रचार करने दूंगा।’ पीबीएस न्यूज द्वारा आयोजित टाउन हॉल में ओबामा ने कहा कि उनके ख्याल से कुछे चुने गये रिपब्लिकन पदाधिकारियों में ट्रंप सबसे ज्यादा रंग बिरंगी शख्सियत वाले किरदार हैं। लेकिन वे जो कहानियां लोगों को सुना रहे हैं वे लगभग वही हैं जो पिछले साढ़े सात साल से मेरे बारे में या फिर पिछले दस या बीस या फिर तीस साल से अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को सुनाई जा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि कोई बड़ी आसानी से आकर आपको बताता है कि अगर हम सभी आव्रजकों को देश से बाहर भेज दें या एक दीवार बना दें या फिर चीन के साथ सभी तरह का व्यापार समाप्त कर दें या फिर ये कर दें या वो कर दें तो सब ठीक हो जाएगा । ये सब बेहद आसान जवाब हैं और इनसे सब दुरूस्त हो जाएगा।ओबामा ने अमेरिका में नौकरियों को वापस लाने के ट्रंप के दावे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘आप ठीक तरीके से इसे कैसे करने जा रहे हैं? सही में आप क्या करने जा रहे हैं? इसका कोई जवाब नहीं है।’ आप सिर्फ ये कहते हैं कि आप कोई कड़वा समझौता करेंगे ,तो फिर ये बताएं कि उसे आप कैसे करेंगे । आपके पास कौन सा जादू का डंडा है...और इसका जवाब है कि आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है।ओबामा ने ट्रंप की कुछ नीतियों की जमकर आलोचना की। वाल स्ट्रीट प्रावधानों को वापस लाने के ट्रंप के संकल्प को उन्होंने ‘सनक भरा’ बताया।