ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

तोक्यो: यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि उत्तरी जापान में वह सात वर्षीय बच्चा जीवित मिल गया है, जिसे एक सप्ताह पहले सजा देते हुए उसके माता-पिता ने ऐसे जंगल में छोड़ दिया था, जहां भालू रहते हैं। स्पष्ट रूप से बच्चे को कोई बाहरी चोट नहीं लगी है और उसका स्वास्थ्य अच्छा है। बच्चा एक सैन्य शिविर में मिला। खबरों में कहा गया है कि उसने एक झोंपड़ी में शरण ली थी और उसे पानी पीने के लिए एक टोटी मिल गई थी लेकिन वह भूखा था। बच्चा मिलने के बाद उससे भोजन के बारे में तत्काल पूछा गया। उत्तरी होक्काइडो द्वीप में पुलिस के प्रवक्ता तोमोहितो तामुरा ने कहा, सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी को अभ्यास के दौरान एक बच्चा मिला, जो सात वर्ष की आयु का प्रतीत हो रहा था। उन्होंने कहा, बच्चे को कोई बाहरी चोट नहीं लगी थी और उसने बताया कि वह यामातो तानूका है। बच्चा अपने माता-पिता से मिल गया है। माता पिता ने पुष्टि की है कि बच्चा उनका बेटा है। इसके बाद बच्चे का पिता टीवी असाही को फोन पर दिए साक्षात्कार में अपने बच्चे से मिलने के पल को बयां करते हुए रो पड़ा। उसने रूंधे गले से कहा, मैंने यामातो से माफी मांगी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने सिर हिलाकर जवाब दिया। यामातो के पिता ने कहा, सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुरक्षित है। मुझे शब्द नहीं मिल रहे।

वाशिंगटन: कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय समाचारों की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैनक सरकार, 38, ने लॉस एंजिलिस जाने से पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में अपनी पत्नी एश्ले हस्ती की हत्या की थी। सीबीएस मिनीपोलिस के अनुसार उनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था। मैनक ने गत बुधवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर की इंजीनियरिंग बिल्डिंग के एक छोटे कार्यालय में अपने पूर्व प्रोफेसर विलियम क्लुग, 39, को कई गोलियां मारीं और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि सरकार की यूसीएलए के एक अन्य शिक्षक की हत्या करने की योजना थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि वह उसे ढूंढ नहीं पाया। पुलिस ने इस शिक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया है और वह सही-सलामत है। बेक ने कल बताया, ‘‘हमारा मानना है कि वह यूसीएलए के दो शिक्षकों की हत्या करना चाहता था।

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाके न सिर्फ आतंकवादियों की पनाहगाह अब भी बने हुए हैं बल्कि घनी आबादी वाले इलाकों में आतंकवादी सरेआम चंदा एकत्र कर रहे हैं।उसने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवाद से संबंधित अपनी एक वाषिर्क रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान आधारित संगठन भारत और अफगानिस्तान के भीतर निरंतर आतंकी हमले कर रहे हैं। उसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और घोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा तथा इससे संबंधित संगठन निरंतर रैलियां कर रहे हैं और चंदा एकत्र कर रहे हैं।

वाशिंगटन: कोलोराडो में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण स्थल के ऊपर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट थंडरबर्ड दल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के अधिकारी के मुताबिक, विमान का चालक विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया था और उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है। दुर्घटना के बाद एयरफोर्स वन के जरिए वाशिंगटन रवाना होने से पहले ओबामा ने पीटरसन एयरफोर्स बेस के चालक से मुलाकात की। राष्ट्रपति के साथ दौरे पर गए संवाददाताओं के मुताबिक, ओबामा ने इस बात पर संतोष जताया कि चालक को कोई चोट नहीं आई और उन्होंने देश की सेवा करने के लिए उसका धन्यवाद किया। अधिकारी ने बताया कि एफ-16 थंडरबर्ड कोलोराडो स्प्रिंग्स में आयोजित यूएस एयरफोर्स एकेडमी के स्नातक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख