ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

ढाका: बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने सोमवार (5 अगस्त) को देश को संबोधित किया। सेना प्रमुख ने कहा कि देश में 48 घंटे के भीतर एक अंतरिम सरकार की स्थापना होगी। बांग्लादेश में शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया है और भारत के अगरतला शहर की तरफ रवाना हो गई हैं।

शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के छात्र पिछले महीने से ही आंदोलन कर रहे थे। यह आंदोलन काफ़ी हिंसक हो गया था, जिसमें अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। हसीना साल 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं।

सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, अंतरिम सरकार देश को चलाएगी। हम देश में शांति वापस लाएंगे। हम नागरिकों से हिंसा रोकने का अनुरोध करते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे।

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि सेना ने सारी जिम्मेदारी ले ली हैं। सभी हत्याओं का मुकदमा होगा। उन्होंने कहा कि आइए हम सब संघर्ष नहीं, शांति के रास्ते पर लौटें। मैं सारी जिम्मेदारी लेता हूं।

सरकार को लेकर राजनीतिक दलों से हुई बातचीत

बांग्लादेश आर्मी के चीफ वकर-उज-जमान ने कहा कि समावेशी सरकार को लेकर राजनीतिक दलों से बातचीत हुई है। जिसमें से बीएनपी, जमात इस्लाम अमीर, मामुनुल हक, डॉ. आसिफ नजरूल चर्चा में थे। हालांकि, अवामी लीग से कोई नहीं था। इस दौरान सेना प्रमुख सभी से घर वापस लौटने का आह्वान कर रहे हैं।

हज़ारों छात्रों ने पीएम आवास पर की पत्थरबाज़ी

वहीं, बांग्लादेश में हज़ारों छात्र शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर हैं। रविवार (4 अगस्त) को हुए प्रदर्शन के दौरान कम से कम 90 लोगों की मौत हुई थी। बांग्लादेश में कुछ प्रदर्शनकारियों को ढाका में मौजूद प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में घुसते देखा गया है, जबकि हज़ारों छात्रों ने पीएम आवास पर पत्थरबाज़ी भी की है।

जानें क्या है मामला?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के छात्र पिछले महीने से ही आंदोलन कर रहे थे। उनकी मांग है कि देश में ऊंचे सरकार पदों पर नौकरी में आरक्षण को खत्म किया जाए। यह आंदोलन काफ़ी हिंसक हो गया था, जिसमें अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। छात्र बाद में शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हुए थे।

बांग्लादेश में मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति से तोड़फोड़

ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय न्यूज चैनलों ने इससे जुड़े वीडियो भी प्रसारित किए।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने देश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के उच्चायोग के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से इसकी पुष्टि की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह आज ही भारत पहुंच सकती हैं।

कानून मंत्री बोले- मुझे नहीं पता क्या हो रहा है

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि स्थिति काफी गंभीर हो गई है। मुझे खुद नहीं पता कि क्या हो रहा है।

शेख हसीना के आधिकारिक आवास में घुसे हजारों लोग

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने की खबरों के बीच सामने आया है कि हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए हैं। बांग्लादेश के मीडिया समूह प्रथम अलो ने इसकी जानकारी दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख