ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

तेजपुर (असम) : बदलाव की उम्मीद पाले असम के छात्र अपने राज्य में पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो राज्य के समग्र विकास और सभी धर्मों के कल्याण के लिए काम करे। तेजपुर विश्वविद्यालय की छात्रा उद्दीपना गोस्वामी ने बताया, ‘एक बात तो तय है कि हम बदलाव चाहते हैं। लेकिन हम बेहतरी के लिए बदलाव चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी कहती है कि वे बदलाव हैं, लेकिन हालिया कुछ घटनाओं ने हमें चिंता में डाल दिया है।’ उद्दीपना गोस्वामी ने कहा कि छात्रों को असम में आरएसएस के प्रवेश करने और ‘क्षेत्रवाद पर राष्ट्रवाद को थोपने’ सहित लोगों के बीच ‘साम्प्रदायिक विभेद’ पैदा होने की चिंता है। उद्दीपना ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर, पहले हम छात्रों को यह परेशानी नहीं होती थी कि कौन क्या खा रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय में अब छात्र ऐसी बातें करते रहते हैं कि वह गोमांस खा रहा है, वह सुअर का मांस खा रही है, आदि। यह घातक है।’ उनकी सहपाठी सुकन्या मजूमदार ने कहा कि भाजपा तरूण गोगोई सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार कर रही है, लेकिन वह भी उसी में शामिल है और किसी जमाने में प्रभावशाली कांग्रेस के मंत्री रहे हिमंत बिस्व सरमा को महत्व दे रही है।

थौरा-मोरान (असम): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया कि पठानकोट में आतंकी हमले के तार उसकी धरती से जुड़े हुए हैं। असम में चुनावी सभा में सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान यह निरंतर कहता आ रहा था कि भारत में आतंकी गतिविधियों में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। परंतु अब उसने पठानकोट हमले को स्वीकार किया और प्राथमिकी दर्ज की। उनका जांच दल यहां है और हमारा दल पाकिस्तान जा रहा है।’ सिंह ने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षता और सकारात्मक राजनीतिक क्षमता के कारण हुआ है। दुनिया के सभी देश स्वीकार कर रहे हैं कि भारत की ताकत बढ़ रही है। मोदी ने वैश्विक परिदृश्य में भारत का महत्व स्थापित किया है।’ कांग्रेस पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘मेरा पूरा जीवन राजनीति में बीता है, लेकिन मैं कभी देश की जनता को गुमराह करने की राजनीति में नहीं पड़ा।

दुलियाजान (असम): असम की कांग्रेस सरकार पर बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र की राजग सरकार घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील कर देगी । यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘ बांग्लादेश के बनने के बाद से ही घुसपैठिये लगातार भारत में प्रवेश कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये भारत में प्रवेश कर रहे हैं । इसका क्या कारण है ? आपने (कांग्रेस) उन्हें क्यों नहीं रोका ? आपने भारत.बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील क्यों नहीं किया? ’ इस दिशा में अपनी सरकार की ओर से उठाये गए कदमों को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर गए थे और उन्होंने बांग्लादेश सरकार के साथ भी इस बारे में चर्चा की ।

दीफू (असम): राहुल गांधी ने असम में मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को खारिज करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि यदि यह सत्ता में आती है तो नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय या प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से राज्य का शासन चलेगा। उन्होंने लोगों को यह चेतावनी भी दी कि भाजपा राज्य में सिर्फ हिंसा भड़काएगी और कांग्रेस द्वारा बनाए गए शांति के माहौल को खत्म करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां कर्बी जिले में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि हर कोई सोचे और हर किसी की संस्कृति, भाषा के लिए काम करे तथा देश में किसी को नहीं कुचला जाए। भाजपा असम में क्या चाहती है। पहले वे आएंगे और आपका वोट मांगेंगे और फिर असम का शासन यहां से नहीं होगा, बल्कि नागपुर या प्रधानमंत्री कार्यालय से होगा।’ राहुल ने कहा कि भाजपा जहां कहीं गई है यह हिंसा लायी है और इसने शांति में खलल डाला है। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण दिया जहां सत्ता में उसके आने के कुछ ही महीनों के अंदर जाट और गैर जाट समुदायों के बीच हिंसा हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख