ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

कमलपुर (असम): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह काला धन वापस लाने के ‘बड़े वादे’ करते हैं और पूछा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम 'पनामा पेपर्स' में आने पर उन्होंने मामले की जांच क्यों नहीं कराई। राहुल ने असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 अप्रैल को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पनामा पेपर लीक हो गए हैं और पनामा में रखे गए काले धन के बारे में कई नाम उजागर हुए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक सिंह का पनामा में खाता होने का भी जिक्र है।' राहुल ने कहा, 'मोदी विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने के आपसे बड़े वादे करते हैं। उन्हें कम से कम बताना चाहिए कि उनमें मुख्यमंत्री के बेटे का नाम आने पर जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए।' उन्होंने कहा कि संसद में उन्होंने मोदी से पूछा कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को वापस देश क्यों नहीं लाया गया जो देश से भाग गए हैं। उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने जवाब में एक भी शब्द नहीं कहा।' उन्होंने आरोप लगाया, ‘विजय: माल्या ने देश छोड़ने से पहले संसद भवन में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी।

नौगांव: नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से असम में चुनावी अभियान की कमान संभाली। अपनी चुनाव प्रचार मुहिम की शुरूआत करने से पहले नीलाचर पर्वत पर स्थित भगवती मां कामाख्या देवी के ऐतिहासिक मंदिर में पूजा की। मां कामाख्या के दर्शन के बाद वह असम के नौगांव पहुंचे। वहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रही। उन्होंने कहा कि उनको तो सिर्फ अपने बेटे बेटियों की परवाह है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद यहाँ नई सरकार को आना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी के हाथ में रिमोट कंट्रोल मत देना। असम में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिएगा। मोदी ने असम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यहां न तो मनरेगा को ठीक से लागू कराया गया न ही गरीबों के लिए घर बनाए गए। आज हिंदुस्तान की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। इससे पहले वह कामाख्या मंदिर गए जहां उन्होंने न सिर्फ भगवान के दर्शन किए बल्कि नवरात्रि के कारण कन्याओं से भी आशीष लिया। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।

सारूखेतरी (असम): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विदेश दौरों के दौरान बड़े बड़े बयान देने और देश में घृणा फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही असम में मतदाताओं को सचेत किया कि भाजपा की कथित साम्प्रदायिक राजनीति का नियंत्रण नागपुर से होता है। निचले असम के बारपेटा जिले में सारूखेतरी क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मोदीजी जब विदेश जाते हैं तब सबको गले लगाते हैं और आवाम को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं पर देश में वापस आकर नफरत फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि असम में सांप्रदायिकता का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि भाजपा साम्प्रदायिकता फैलाने और समाज को बांटने में लगी हुई है जो सदियों से प्रेम, शांति और सौहार्द के सिद्धांत से रह रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि असम सौहार्द का जगमगाता उदाहरण है जहां के लोग शंकरदेव और अजान फकीर के उपदेशों का अनुसरण करते हैं। मोदीजी और उनके मंत्री राज्य में झूठे वादे कर रहे हैं और लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।

गुवाहाटी: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति 'लचर' है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के लोगों से किए गए अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह नाकाम रही है। राज्यसभा में 10 साल तक असम की नुमाइंदगी करने वाले मनमोहन ने कांग्रेस की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के मुद्दे पर मोदी सरकार की नीति लचर है। पाकिस्तानी आतंकवादियों का सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही आना जारी नहीं है, बल्कि वे पंजाब एवं अन्य पड़ोसी राज्यों में भी आ रहे हैं।' पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'पठानकोट एयरबेस पर हुआ हालिया हमला हमारी कमजोरी का सबसे ताजा प्रमाण है।' मनमोहन ने कहा, 'इन दो सालों में वह (मोदी) एक ही चीज हासिल कर पाए हैं कि उन्होंने करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवा दिए। लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि जब उनके पास बैंक में रखने के लिए कुछ है ही नहीं तो वे बैंक खातों का करेंगे क्या।' पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'अंग्रेजी में एक कहावत है कि करनी की आवाज कथनी से ज्यादा तेज होती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख