ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

दुलियाजान (असम): असम की कांग्रेस सरकार पर बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र की राजग सरकार घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील कर देगी । यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘ बांग्लादेश के बनने के बाद से ही घुसपैठिये लगातार भारत में प्रवेश कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये भारत में प्रवेश कर रहे हैं । इसका क्या कारण है ? आपने (कांग्रेस) उन्हें क्यों नहीं रोका ? आपने भारत.बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील क्यों नहीं किया? ’ इस दिशा में अपनी सरकार की ओर से उठाये गए कदमों को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि कुछ महीने पहले वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर गए थे और उन्होंने बांग्लादेश सरकार के साथ भी इस बारे में चर्चा की ।

उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ समय चाहिए और हम भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील कर देंगे ताकि कोई भी बांग्लादेशी घुसपैठिया प्रवेश न कर सके । ’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख