ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम कैबिनेट ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दे दी और इस सिलसिले में राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। यह जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने दी।

असम सरकार के प्रवक्ता पटवारी ने कहा, ''मदरसा और संस्कृत स्कूलों से जुड़े वर्तमान कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा।

शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने पहले कहा था कि असम में 610 सरकारी मदरसे हैं और सरकार इन संस्थानों पर प्रति वर्ष 260 करोड़ रुपये खर्च करती है। 

नई दिल्ली: बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा है कि एनडीए नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने असम के लोगों का धन्यवाद भी किया। पीएम ने कहा कि यूपीपीएल और भाजपा असम को बीटीसी चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत शुभकामनाएं। NDA में अपना विश्वास रखने के लिए लोगों का बहुत धन्यवाद।

बता दें कि इस चुनाव में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटों पर जीत मिली है। वहीं भाजपा को नौ और कांग्रेस तथा गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। भाजपा और यूपीपीएल ने औपचारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों ने ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर चुनाव बाद गठबंधन के संकेत दिए थे।

गुवाहाटी: असम की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नया गठबंधन बनाया है। अब भाजपा कट्टरपंथी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और गण शक्ति पार्टी (जीएसपी) के साथ मिलकर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) पर राज करेगी। हाल ही में हुए बीटीसी चुनाव में यूपीपीएल को 12, भाजपा को 9 और जीएसपी को एक सीट मिली है। 40 सीटों पर 7 और 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। कल उसके नतीजे आए थे।

राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी नए पार्टनर होंगे और सभी मिलकर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में गठबंधन सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा, छात्र नेता से नेता बने प्रमोद बोरो बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख होंगे।

पिछले 17 साल से बीटीसी पर शासन करने वाली बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटें जीतने में नाकाम रही है। उसे सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली है। आतंकवादी से राजनेता बने हाग्रामा मोहिलरी के नेतृत्व वाला संगठन इस चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरा है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। शनिवार को आए चुनाव परिणाम खंडित जनादेश लेकर आए हैं। इन चुनावों को अगले साल होने वाले असम विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। हालाँकि, राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा (भाजपा) ने 2015 में जीती गई एक सीट की तुलना में इस बार नौ सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी बढ़त बनाई है। बीटीसी में कुल 46 सीटें हैं। इनमें से छह नामांकित होते हैं, जबकि 40 पर चुनाव होता है। इन 40 सीटों पर 7 और 10 दिसंबर को चुनाव हुए थे। इस साल की शुरुआत यानी फरवरी 2020 में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह पहला चुनाव था।

पिछले 17 साल से बीटीसी पर शासन करने वाली बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटें जीतने में नाकाम रही है। उसे सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली है। 2015 में उसे 20 सीटें मिली थीं, जो इस बार तीन कम हैं। आतंकवादी से राजनेता बने हाग्रामा मोहिलरी के नेतृत्व वाला संगठन इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख