ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ यहां नवग्रह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंत्रोच्चार, असम पुलिस द्वारा बंदूकों की सलामी और बैंड की धुनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र गौरव गोगोई ने मुखाग्नि दी।

मुखाग्नि के समय गौरव पारंपरिक चेलेंग सदर (शॉल) और धोती पहने हुए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। गौरव के मुखाग्नि देने के पहले गोगोई की पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा, पुत्रवधू एलिजाबेथ और परिवार के अन्य सदस्यों ने चिता पर चंदन की लकड़ियां रखी।

असम के तीन बार मुख्यमंत्री, दो बार केंद्रीय मंत्री और छह बार लोकसभा सदस्य रहे तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे।

गुवाहाटी: असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का सोमवार शाम को निधन हो गया। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिनों से वह लगातार जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। रविवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार के कुछ संकेत दिखाई दिए थे, लेकिन शनिवार सुबह हालत बिगड़ने के बाद जान नहीं बचाई जा सकी। तरुण गोगोई कोविड-19 से अक्टूबर में उबर गए थे, लेकिन बीमारी के बाद की जटिलताओं ने उन्हें घेर लिया था। इस कारण वह करीब तीन माह से अस्पताल में थे। पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन के बाद राज्य के मौजूदा सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और वह गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।

86 साल के तरुण गोगोई शनिवार को बेसुध हो गए थे, तब से उन्हें लाइफसपोर्ट पर रखा गया था। इससे पहले सोमवार सुबह तरुण गोगोई के बेटे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा था कि राज्य के और देश के कई बड़े नेता अस्पताल में उनके परिवार से मुलाकात कर उनके पिता का हालचाल लिया था।

गुवाहाटी: गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) एयरपोर्ट के पास असम पुलिस ने ऐसे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए थे। पुलिस को जब कुछ संदिग्ध लगा तो उन लोगों से पहचान पत्र मांगा गया लेकिन सभी लोग अपनी आईडी नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस को अभी तक इनके मकसद का पता नहीं चल सका है कि अति उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में 11 लोग सेना की वर्दी पहनकर क्यों टहल रहे थे?

मीडिया को पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल टीम ने शुरुआत में सेना की वर्दी पहने चार लोगों को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें पकड़ा, जब उनसे आईडी कार्ड मांगा गया तो वो नहीं दिखा पाए। बाद में पूछताछ के बाद उनलोगों ने सात अन्य लोगों से भी मिलवाया। इनमें से किसी ने भी न तो पहचान पत्र दिखाया और न ही वहां टहलने की वजह बताई। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। 

गुवाहाटी: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद 11 अक्तूबर को असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर को दोबारा खोल दिया गया। मंदिर मार्च से बंद था। गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में दुर्गा अष्टमी उत्सव पर पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं ने कोरोना जांच कराई। 

मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना काल में होने वाली पूजा विधिवत की जा रही है। हालांकि, पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम है। उम्मीद है कि आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा। मंंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी है।

बता दें कि मार्च से बंद कामाख्या मंदिर को 11 अक्तूबर को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। हालांकि, इस दौरान मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद है। वे केवल परिक्रमा कर सकेंगे और मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर पूजा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख