ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कटक: केंद्र में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ओडिशा के कटक एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपना भाषण भगवान जगन्नाथ की जय बोलते हुए शुरू किया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं और गरीबों के भगवान की धरती पर आकर वह धन्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा की धरती पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है।

उन्होंने कहा कि यह वो एनडीए सरकार है जिसके लोग गरीबी सहते हुए आए हैं। यह वह सरकार है जिसके राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधान सेवक का बचपन एक-एक पैसे के लिए तरसते हुए बीता है। इसलिए यह सरकार गरीबी के दर्द को समझती है और जनता के एक-एक पैसे की अहमियत को समझती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की राजनीति में ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुंह में चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, लेकिन एनडीए के नेताओं के बचपन में चांदी के तो दूर चम्मच ही नहीं हुआ करते थे।

मोदी ने कहा कि एनडीए के कामकाज को देखकर देश की जनता का इस सरकार में विश्वास लगातार बढ़ रहा है, इसी का नतीजा है कि आज देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है।

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के एक नेता ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए क्योंकि पार्टी कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही समान दूरी बनाए हुए है। बीजद के महासचिव अरूण कुमार साहू ने कहा, ''यह साफ है कि बीजद पूरी तरह से क्षेत्रीय दल है जिसका कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय दलों से कोई लेना देना नहीं है।''

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन जैसे देश के प्रमुख नेता शामिल हुए। भाजपा ने समारोह का बहिष्कार करते हुए आज ''काला दिवस मनाया और जद (एस)-कांग्रेस सरकार को ''अपवित्र गठबंधन सरकार बताते हुए पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किए।

साहू ने पटनायक के समारोह में शामिल ना होने पर कहा, ''पिछले 18 सालों से मुख्यमंत्री किसी भी दूसरे राज्य में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। वह बीजद द्वारा शुरू किए गए 'महानदी बचाओ अभियान के दूसरे चरण और साथ ही राज्य सरकार के' अमा गांव अमा विकास कार्यक्रम में व्यस्त हैं।

भुवनेश्वर: केंद्र में राजग सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को कटक का दौरा करेंगे, उनकी निर्धारित यात्रा के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मोदी कटक में ऐतिहासिक बालियात्रा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव एपी पधी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मोदी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के बाद पधी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री का 26 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे ‘बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे’ पहुंचने का कार्यक्रम है और वहां से वह कटक के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मोदी बालियात्रा में जनसभा को संबोधित करने के बाद भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बैठक में मौजूद गृह सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में मोदी के दौरे के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था की गई है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा से लोकसभा के सदस्य बैजयंत पांडा पर पार्टी को 'कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बीजद से उन्हें निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि पांडा मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर रहे हैं। बीजद उपाध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री एस एन पात्रो ने एक संवाददाता सम्मेलन में पांडा के निलंबन के संबंध में घोषणा की। पात्रो ने मीडिया से कहा, 'पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा को बीजद की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।'

पांडा ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं। मैं अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख