ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच रविवार को आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन हो गया है। लखनऊ में दोनों पार्टियों की ओर से की गई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया गया। सपा 298 तथा कांग्रेस 105 सीटों पर लड़ेगी चुनाव। यूपी के समाजवादी पार्टी प्रमुख नरेश उत्तम ने यह जानकारी दी। गठबंधन का ऐलान करने के लिए राजबब्बर रविवार शाम लखनऊ आए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर गठबंधन की बात अटकी हुई थी। पार्टी के एक नेता ने बताया था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस को 120 सीट देने के लिए तैयार थे पर बाद में वे अपनी बात से पलट गए थे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने रविवार को कहा कि सपा के साथ गठबंधन को लेकर प्रियंका गांधी ने कोशिशें की हैं। सपा सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अखिलेश ने सकारात्मक रुख दिखाया और कांग्रेस ने थोड़ा लचीला रुख अपनाया, इसलिए ये गठबंधन हो पाया है। रायबरेली ओर अमेठी के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश की कई सीटों को लेकर गतिरोध बना हुआ था। दरअसल, कांग्रेस चाहती थी कि इन जिलों की सारी सीटें गठबंधन के तहत कांग्रेस को मिले।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद वह 'छुट्टा सांड़' हो गए है और जहां भी हरियाली दिखेगी वहां मुंह मारेंगे। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है और अब वह अपना राजनीतिक भविष्य तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव उन्हें खुले तौर पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। वाराणसी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा, 'पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने मुझे छुट्टा साड़ बना दिया है जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा।' सपा नेता रामगोपाल यादव की कथित धमकी के बारे में उन्होंने कहा, 'आर्काइव देख लो, मैं हूं रामगोपाल के टार्गेट पे। वह खुलेआम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाऊंगा।' अमर सिंह ने कहा कि पहले वह मुलायमवादी थे लेकिन आज मुलायम अखिलेशवादी हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह ने मुझे अकेला छोड़ दिया। अब मैं अपना राजनीतिक भविष्य तलाशूंगा और बोलूंगा।' अमर सिंह ने कहा कि जब वह बोलेंगे तो लोग कहेंगे कि वह बोल रहे हैं। सपा के पूर्व नेता ने कहा, 'मैंने केवल अखिलेश की प्रशंसा की है पर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे अपना निष्कासन वापस लेने का आवेदन कर रहा हूं।'

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के घोषणापत्र को प्रचार की नाटकबाजी करार देते हुए आज (रविवार) कहा कि सपा सरकार के पांच साल में काम की बजाय अपराध बोलता नजर आया। मायावती ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किये जाने के बाद एक बयान में कहा, ‘घोषणापत्र मात्र औपचारिकता निभाने वाला प्रचार नाटकबाजी है।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी गलत जातिवादी नीतियों और कार्यक्रमों से प्रदेश को पिछले पांच साल तक लगातार अराजक, आपराधिक, सांप्रदायिक दंगे और भ्रष्टाचार का जंगलराज देकर सपा ने अपने पिछले घोषणापत्र का जिस तरह मजाक बनाया है, उससे उसे दोबारा घोषणापत्र जारी कर नये वायदे करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। फिर भी जनता को धोखा देने के लिए ऐसा दुस्साहस किया गया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ मायावती ने कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में ‘काम कम और अपराध ज्यादा’ बोलता रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक प्रचार में ‘काम बोलता है’ शीर्षक से लघु फिल्म बनायी गयी है, जिसका प्रसारण समय समय पर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर किया गया है। उन्होंने सपा सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का उल्लेख करते हुए कहा कि अखिलेश ने घोषणापत्र जारी करते समय बसपा सरकार के समय स्थापित किये गये हाथियों का बार-बार जिक्र कर हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह का मुफ्त में प्रचार किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अराजकता और जंगलराज से त्रस्त उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा के बहकावे में आने वाली नहीं है।

लखनऊ: विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि विकास और कल्याण का संतुलन रखना हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप दो महीने काम कर लेंगे, तो आपको पांच साल की सरकार मिलेगी। नेताजी के आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं, नेताओं के सहयोग से हम अपने कामों को पूरी तरह से जमीन पर उतार सके। घोषणा पत्र के ऐलान के वक्‍त पर मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं थे। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनावों में जारी किए गए घोषणा पत्र में कई ऐसी चीजें नहीं शामिल थीं, लेकिन उन्हें भी प्रदेश में पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि हमने 2012 का घोषणा पत्र गंभीरता से लागू किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों के लिए जारी होने वाले घोषणा पत्र में समाजवादी किसान कोष से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। घोषणा पत्र पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि स्मार्टफोन योजना के लिए जिस तरह से रजिस्ट्रेशन कराया गया है, अगर उतने भी लोगों ने वोट दिया तो समाजवादी पार्टी तीन सौ सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को कम समय में खाना बनाने के लिए कूकर दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का काम होगा। मजदूरों के लिए कम रेट पर मिड-डे मील, 1.5 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए मुफ्त इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख