लखनऊ: विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि विकास और कल्याण का संतुलन रखना हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप दो महीने काम कर लेंगे, तो आपको पांच साल की सरकार मिलेगी। नेताजी के आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं, नेताओं के सहयोग से हम अपने कामों को पूरी तरह से जमीन पर उतार सके। घोषणा पत्र के ऐलान के वक्त पर मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं थे। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनावों में जारी किए गए घोषणा पत्र में कई ऐसी चीजें नहीं शामिल थीं, लेकिन उन्हें भी प्रदेश में पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि हमने 2012 का घोषणा पत्र गंभीरता से लागू किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों के लिए जारी होने वाले घोषणा पत्र में समाजवादी किसान कोष से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। घोषणा पत्र पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि स्मार्टफोन योजना के लिए जिस तरह से रजिस्ट्रेशन कराया गया है, अगर उतने भी लोगों ने वोट दिया तो समाजवादी पार्टी तीन सौ सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को कम समय में खाना बनाने के लिए कूकर दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का काम होगा। मजदूरों के लिए कम रेट पर मिड-डे मील, 1.5 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए मुफ्त इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा।इसके अलावा एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में 16-18 घंटे बिजली पहुंचाई गई है। एंबुलेंस सेवा गांवों-गावों तक पहुंची है। इसके अलावा पुलिस सेवा भी प्रदेश में बेहतर हुई है। अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। शायद ही किसी अन्य सरकार ने बच्चों के लिए इतना अच्छा काम किया होगा, जितना समाजवादी सरकार ने किया है। अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर बिना नाम लिए हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अच्छे दिन का नारा दिया, तीन साल हो गए, यूपी का चुनाव आ रह है तो हो सकता है बजट में कुछ नई चीजें दे दें। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों वालों, मुख्यमंत्री भी ढूंढ रहे हैं अच्छे दिन। यदि जनता को नहीं बता रहे हैं तो कम से कम मुख्यमंत्री तो जानें कि अच्छे दिन कैसे होते हैँ। इससे पहले कार्यक्रम में बोलते हुए सपा नेता अहमद हसन ने बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने मायावती को मौका परस्त बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़े एनआरएचएम घोटाला हुआ है। यह घोटाला तकरीबन 5000 करोड़ का है। इसके अलावा मायावती सरकार में 75 जिलों में एक भी मुस्लमान कलेक्टर नहीं तैनात नहीं हुआ। अनीस अहमद को मुख्य सचिव् नहीं बनाया गया। अहमद हसन ने बसपा को एंटी मुस्लिम पार्टी भी बताया।