ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन बनने से पहले ही टूट गया। दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी जिसके बाद सपा नेता नरेश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन करीब-करीब टूट गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं होगा। दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि यूपी चुनावों को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। कांग्रेस पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए करीब 140 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सीटों पर कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'हमने कांग्रेस से गठबंधन करने की कोशिश की। सीएम अखिलेश यादव कांग्रेस को 100 सीटें देने को तैयार थे लेकिन कांग्रेस 120 सीटों के कम पर मान नहीं रही थी। वह अपनी जिद पर अड़ी थी।' सपा नेता ने कहा कि गठबंधन ना होने की जिम्मेदार कांग्रेस है और इससे कहीं न कहीं भाजपा को बल मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि सपा 300 सीटों से कम पर नहीं लड़ सकती। यूपी में कांग्रेस का ज्यादा प्रभाव नहीं है। हालांकि, कांग्रेस अभी गठबंधन टूटने की बात से इंकार कर रही है। यूपी कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कल सुबह तक गठबंधन का पता चल जाएगा।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि बातचीत में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख