ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली: सपा राज्यसभा सांसद और मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह अब बगावत पर उतर आए हैं। अमर सिंह ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि पिता-पुत्र ने मिलकर झगड़े की पटकथा लिखी थी। न्यूज-18 चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।राज्य सभा सांसद ने कहा कि पिता मुलायम सिंह यादव से अखिलेश का सत्ता संघर्ष पूरी तरह ड्रामा था और इसकी स्क्रिप्ट खुद नेता जी (मुलायम सिंह) ने ही तैयार की थी। अमर सिंह ने चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुलायम अपने बेटे के हाथों हार के खुश हैं। साइकिल, बेटा और एसपी (समाजवादी पार्टी) उनकी कमजोरी है। पूरे घटनाक्रम को ड्रामा बताते हुए अमर सिंह ने कहा, 'यह एक रचा हुआ ड्रामा था, जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पूरा फैमिली ड्रामा मुलायम सिंह यादव ने रचा। वह इसके स्क्रिप्ट राइटर है। ऐसा अखिलेश की छवि सुधारने के लिए किया गया। यह सारा नाटक सत्ता विरोधी लहर, कानून-व्यवस्था की स्थिति से लोगों का ध्यान हटाने की एक चाल थी। ताकि विधानसभा चुनाव में उनको इसका लाभ मिल सके। अमर सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश यादव के नेतत्व पर प्रश्न चिंह लगाए।

इलाहाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (मंगलवार) यहाँ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो लिया। उनके साथ यूपी भाजपा प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। ये रोड शो शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरा। रोड शो के दौरान अमित शाह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके अलावा दोनों ने शंख भी बजाया। पांच बजे तक चलने वाले इस रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई। युवाओं ने नेताओं के साथ सेल्फी भी क्लिक की। इससे पहले ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव परिवारवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वक्त है। इलाहाबाद और कौशाम्बी जिलों में जनसभाओं में अमित शाह ने सपा-कांग्रेस और बसपा पर सीधा निशाना साधा। कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जताने के लिए भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इलाहाबाद के सोरांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा और बसपा ने बारी-बारी से सरकार चलाते हुए यूपी को गड्ढे में धकेल दिया है। यूपी में सिर्फ अपराध बोलता है। इससे जनता को सिर्फ भाजपा की सरकार निजात दिला सकती है। उन्होंने यूपी में अवैध स्लाटर हाउस बंद करने का वादा दोहराते हुए कहा कि अब प्रदेश में जानवरों का कत्ल नहीं होगा, बल्कि घी-दूध की नदियां बहेंगी।

रायबरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (मंगलवार) रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के पास पैसे नहीं है, छोटे व्यापारी खत्म हो गए हैं। मोदी सरकार ने इन्हें बर्बाद कर दिया है। अगर आप किसानों से पूछेंगे तो वे लोग भी यही कहेंगे। मोदी के वाराणसी को गोद लेने के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, मोदी तो हिन्दुस्तान के पीएम हैं ना, तो वे रायबरेली और अमेठी के लोगों को दुख क्यों पहुंचा रहे हैं। पीएम ने अब तक एक भी वादे पूरे नहीं किए जो उन्होंने काशी से किए थे। मोदी को वाराणसी का बेटा कहते हुए राहुल ने कहा, मोदी ने अपनी मां से बहुत सारे वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी पूरे नहीं किए। राहुल ने कहा कि केंद सरकार ने ढाई साल में 40 उद्योगपतियों को एक लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर फायदा पहुंचाया। रैली के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीयत साफ नहीं है और वह सिर्फ वादे करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो वह केन्द्र से भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए वह कैबिनेट की बैठक बुलाकर ऐसा कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए यूपी में सरकार बनाने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी एक हिंदुस्तानी से दूसरे हिंदुस्तानी को लड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जब से सपा और कांग्रेस गठबंधन हुआ है तब से उनकी हंसी गायब हो गई है।

इलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भरोसा जताया कि उत्तरप्रदेश में अगली सरकार भाजपा-अपना दल गठबंधन की बनेगी जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा महज अपना चेहरा बचाने का प्रयास कर रही है। शहर से 40 किलोमीटर दूर अंधावा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चुटकी ली और ‘27 साल, उत्तरप्रदेश बेहाल’ के नारे की याद दिलाई और कहा कि जो लोग राज्य की दुर्दशा के बारे में बात कर रहे थे उन्होंने अंतत: उनके साथ ही हाथ मिला लिया जिन्हें उन्होंने राज्य की मौजूदा हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं उत्तरप्रदेश से संसद का सदस्य हूं लेकिन राज्य की सेवा की मेरी सारी कोशिशों को सपा सरकार ने नकार दिया है।’ कुर्मी आबादी के लिहाज से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में मोदी ने अपने सहयोगी अपना दल का दो बार से ज्यादा हवाला दिया और 45 मिनट के अपने संबोधन का समापन यह कहते हुए किया, ‘अगर सरदार पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो देश कुछ अलग होता।’ भाजपा को मौका देने के लिए उत्तरप्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पांच साल तक आपकी सेवा के लिए बस हमें एक अवसर दीजिए और अपनी जिंदगी बेहतर बनाईए।’ मोदी ने वादा किया कि अगर भाजपा उत्तरप्रदेश में सत्ता में आयी तो कर्ज से लदे किसानों के रिण को नयी राज्य कैबिनेट के पहले फैसले में माफ किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख