रायबरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (मंगलवार) रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के पास पैसे नहीं है, छोटे व्यापारी खत्म हो गए हैं। मोदी सरकार ने इन्हें बर्बाद कर दिया है। अगर आप किसानों से पूछेंगे तो वे लोग भी यही कहेंगे। मोदी के वाराणसी को गोद लेने के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, मोदी तो हिन्दुस्तान के पीएम हैं ना, तो वे रायबरेली और अमेठी के लोगों को दुख क्यों पहुंचा रहे हैं। पीएम ने अब तक एक भी वादे पूरे नहीं किए जो उन्होंने काशी से किए थे। मोदी को वाराणसी का बेटा कहते हुए राहुल ने कहा, मोदी ने अपनी मां से बहुत सारे वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी पूरे नहीं किए। राहुल ने कहा कि केंद सरकार ने ढाई साल में 40 उद्योगपतियों को एक लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर फायदा पहुंचाया। रैली के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीयत साफ नहीं है और वह सिर्फ वादे करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो वह केन्द्र से भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए वह कैबिनेट की बैठक बुलाकर ऐसा कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए यूपी में सरकार बनाने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी एक हिंदुस्तानी से दूसरे हिंदुस्तानी को लड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जब से सपा और कांग्रेस गठबंधन हुआ है तब से उनकी हंसी गायब हो गई है।
पहले उनका मूड अच्छा रहता था लेकिन जब से गठबंधन हुआ हुआ है तब से उनकी मुस्कराहट गायब हो गई है। गौरतलब है कि 23 फरवरी को चौथे चरण की वोटिंग होनी है। आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव इलाहाबाद में रोड शो करेंगे।