ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि रामजस कॉलेज के मुद्दे पर उन्होंने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि सावधानीपूर्वक काम करें और सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में आ जाए। आईएसआईएस के खतरे और गुजरात से हाल में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हम आईएसआईएस को देश के लिए चुनौती नहीं बनने देंगे।’ उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार ‘भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे विश्वसनीय और स्थिर सरकार’ के रूप में उभरी है और ‘देश भर के लोग पहली बार किसी राजनीतिक दल में पूरे दिल से विश्वास जता रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो राज्य के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी, कानून-व्यवस्था बहाल करेगी और उत्तरप्रदेश को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाने का प्रयास करेगी। रामजस कॉलेज में हाल में हुए झगड़े और इसके बाद की समस्या पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर नजर रख रहे हैं। जेएनयू के छात्र उमर खालिद और शेहला राशिद को एक सेमिनार के लिए निमंत्रण देने पर एबीवीपी ने आपत्ति जताई थी और कॉलेज में काफी हिंसा हुई। दिल्ली पुलिस पर वामपंथी छात्रों के धड़े ने ‘ज्यादती’ का आरोप लगाया जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अपराध शाखा को गहन जांच का आदेश दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख