ताज़ा खबरें
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) लगातार तीसरे दिन वाराणसी में हैं। यहां के रोहनिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे 2022 में तो सभी का अपना घर होगा और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार यूपी को बसपा, सपा और कांग्रेस से मुक्ति दिलानी है। यूपी की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस थाने में जानें का लोगों को मन नहीं करता है। लोगों को लगता है कि यदि पुलिस थाने जाएंगे तो दो तकलीफ और बढ़ जाएगी, इसलिए वे नहीं जाते हैं। यूपी सरकार ने पुलिस थानों को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया है। यदि कोई ईमानदारी से काम करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों को अच्छा बीज मिले क्योंकि इससे किसानों को कोई तकलीफ नहीं आएगी। इसे भारत सरकार पूरा कर रही है। हजारों-करोड़ों रुपये खर्च करके किसानों के लिए भारत सरकार खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के पंप बहुत पुराने हो गए हैं या फिर काफी बिजली खाते हैं। हमारी सरकार इसके लिए काम कर रही है। उनके पुराने पंप मुफ्त में बदले जाएंगे। वहीं, यूरिया के लिए भी हमारे देश में बहुत दिक्कतें थी। 

नई दिल्ली: गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से दोहरा झटका लगा है। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने या आदेश में बदलाव करने से इंकार किया। कोर्ट ने कहा कि हमने सिर्फ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे। हमने न तो गिरफ्तारी के आदेश दिए और न ही वारंट जारी किए। अगर निचली अदालत ने गैर जनानती वारंट हासिल किए हैं तो गायत्री प्रजापति कोर्ट में जाकर इसे चुनौती दें। कोर्ट इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वह जमानत या किसी भी तरीके के कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गायत्री प्रजापति ने आरोप लगाया है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और शिकायतकर्ता महिला आदतन ब्लैकमेलर है। यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने गायत्री प्रजापति को अखिलेश सरकार में बनाए रखने पर सवाल उठाए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा है। गायत्री प्रजापति एक रेप केस में आरोपी है और फिलहाल फरार है और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। गायत्री प्रजापति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इस बीच पीड़ित परिवार ने पुलिस पर दबाव बनाने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सवाल ये भी हैं कि यूपी के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रजापति 27 फरवरी के बाद कहां हैं। इसका यूपी पुलिस के पास कोई जबाब नहीं है।

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बनारस की जनता ने बगैर बोले ही पीएम मोदी के पौने तीन वर्ष के झूठ का जवाब दे दिया है। यही वजह है कि उन्हें वाराणसी में दूसरे दिन रोड शो करना पड़ा है। कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक जिले में नि:शुल्क कोचिंग खोले जाएंगे ताकि गरीब बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से प्रशिक्षित किया जा सके। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को जौनपुर, सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल ने भाषण की शुरुआत पुराने डीजल वाहन को स्टार्ट करने में लगे हीटर बटन से की। कहा कि पहले इंजन को स्टार्ट करने के लिए जब बटन दबाया जाता था तो वह रुक-रुककर बहुत देर बाद स्टार्ट होता था। वैसे ही मोदी हैं। वाराणसी की जनता ने उन्हें रुक-रुककर रोड शो करने के लिए मजबूर कर दिया है। पूरे भाषण में वह भाजपा और बसपा पर बरसे। कहा कि मोदी ने 50 परिवारों में 1.40 लाख करोड़ दिए हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने जितना पैसा अमीरों को दिया है उतना धन हम बेरोजगार युवाओं को देकर रोजगार बढ़ाएंगे और लघु उद्योग के लिए 20 लाख तक बैंकों से ऋण दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बनी तो यूपी में जिलों में लघु उद्योग लगाए जाएंगे ताकि जौनपुर का इत्र, लखनऊ का आम, मुरादाबाद का ब्रास, प्रतापगढ़ का आंवला और यूपी में बना फोन विदेश में दिखे।

वाराणसी: रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोड शो में बनारस के लोगों ने कल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बनारस की जनता से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें दिल्ली में काम करने की ताकत देता है। उन्होंने विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति के कल्चर को बदला है। उनके मुताबिक 'कुछ का साथ, कुछ का विकास' ही एकमात्र मकसद होता है.जबकि लोकतंत्र में 'सबका विकास और सबका साथ' दोनों ही जरुरी हैं और भाजपा इसी मूलमंत्र को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि उनका सपना समूचे उत्तर प्रदेश, फिर चाहे वह पूर्वांचल ही क्यों न हो, का विकास है. विकास के लिए देश के सभी भागों को साथ लेकर चलना होगा। जापानी बुखार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर यहां कि सरकार सही होती तो पूर्वांचल में जापानी बुखार का कहर इतना नहीं होता। हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग इस बुखार के शिकार होते हैं। लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कुछ लोगों ने यह भ्रम फैलाया कि अब व्यापारियों की खैर नहीं, आयकर विभाग वाले उन्हें परेशान करेंगे। उन्होंने कहा, 'ईमानदार को परेशान करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा, देश में ईमानदारों का सम्मान होगा, उनकी जय-जयकार होगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख