सोनभद्र: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहा कि भाजपा बाले बोलते हैं कि हमें करंट लगेगा। मैं बताना चाहता हूं की भाजपा वाले अगर राबर्टसगंज की भीड़ देख लें तो उन्हें हाई वोल्टेज वाला शॉक लगेगा। उन्होंने आज काशी में हो रहे रोड शो पर तंज कसा। कहा कि प्रधानमंत्री एक बार में परीक्षा पास नहीं किए इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पीएम मोदी के दर्शन यात्रा का जिक्र किया। मुख्यमंत्री चंदौली में जनसभा के बाद सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज-घोरावल पहुंचें। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत के साथ भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि यूपी में हर बात का रेट तय है। हर काम के लिए रेट लगता है। उन्होंने एक भी काम का नाम नहीं लिया। केवल आरोप लगाया। वो लोगों के दिमाग में गलत बात डालना चाहते हैं। अगर उनसे या किसी और से किसी ने भी कोई काम के लिए रेट या पैसे की बात हो तो वो जनता को बताएं। वो बताएंगे क्या । ऐसी कोई बात रहे तब तो वो बताएंगे। इसलिए आप लोग होशियार रहना।वो कुछ भी बोल सकते हैं। कुछ भी कर सकते हैं। अखिलेश ने फिर काम के हिसाब का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले न तो तीन साल का हिसाब दे रहे हैं और ना ही मुझसे पांच साल का हिसाब ले रहे हैं। हमने कहा कि आयो काम पर बहस करते हैं तो उससे भी वो हट रहे हैं।वो केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नोटबंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले ने देश को बर्बाद कर दिया। अमीरों के लिए किया गया काम गरीबों के लिए मार बन गया।
अखिलेश ने सोनभद्र के लोगों से पूछा कि आपके यहां प्रधानमंत्री आपके यहां आए। वो कैसे आएंगे आपके लिए कुछ करेंगे तब तो आऐंगे। प्रदेश के अंतिम विधान सभा में उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। हमने यहां बिजली,पानी,अस्पताल को पहले से और बेहतर किया है। पीएम मोदी केवल वाराणसी को जानते हैं । लेकिन उन्हें भी पता नहीं है कि वाराणसी वाले अब मोदी जी की चाल समझ गए हैं। कल हमारे रोड शो में मिला समर्थन इसका उदाहरण है।अब फिर से पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं। पता नहीं वो क्या करेंगे। सीएम अखिलेश ने कहा कि हमने समाजवादी पेंशन योजना लागू किया। मैं ये बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में सोनभद्र की सभी गरीब महिलाओं को इस पेंशन योजना से जोड़ेंगे। पेंशन योजना की राशी 500 से 1000 कर दिया जाएगा। कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि लोकसभा में जीतेंगे तो हर किसी की एकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे। किसी के भी एकाउंट में एख रुपया नहीं आया। बाद में कहा कि यह तो मात्र जुमला था। वो जुमले की पार्टी है। आप इससे सावधान रहें। इसके बाद उन्होंने मायावती पर हमला बोला। बोला कि पत्थर की मूर्ती बनाने वाली वूआ कहती है कि इस बार वो ऐसा नहीं करेगी। कहा कि सावधान रहना सोनभद्र वालों कहने को तो वो मेरी बूआ है लेकिन वो भाजपा के साथ रक्षबंधन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ समझौता इसलिए किया ताकी प्रदेश और देश की राजनीति को आगे ले जाने के लिए ऐसा किया है। ये समझौता दो युवा नेताओं का गठबंधन किया है। हमने साइुकल की रफ्तार तेज करने के लिए यह गठबंधन किया है। अगर आप सोनभद्र का विकास देखना चाहते हैं कि किसी भी झांसे में मत आना। सोनभद्र क्षेत्रफल से काफी बड़ा है। यहां की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण करना है। उधर, इससे पहले अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे। जनसभा कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला।सीएम अखिलेश ने इसके बाद काम के हिसाब मांगने पर कहा कि उन्होंने तो कुछ किया नहीं और हमसे हिसाब मांगते हैं। उन्होंने तीन और मैने पांच साल काम किया है। मैं चाहता हूं की पीएम मुझसे डिबेट करें। वो अबतक विदेश घुमते थे लेकिन अब काशी की याद आ रही है। पीएम मोदी हताश हो गए हैं। उन्हें अपनी हार नजर आ रही है। उनका कोई भी दांव काम नहीं आया। अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि इस बार सत्ता में आए तो पुलिस-प्रशासन को बेहतर करेंगे। भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। बता दें कि सीएम अखिलेश यहां के बाद सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज-घोरावल पहुंचेंगे