ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लोगों की आदतें नहीं सुधरी हैं उनकी आदतें सुधारने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी किए जाएंगे। आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं हैं। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पहले की तुलना में बहुत सुधरी है लेकिन अभी थोड़ी बहुत और सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा लेकिन कानून से खिलवाड़ की इजाजत भी किसी को नहीं होगी। पहले सरकार की कार्यप्रणाली के कारण दंगे होते थे, अपराध बढ़ता था। अपराधियों को संरक्षण प्राप्त होता था। अब ऐसा नहीं है। अब कहीं पर कोई ऐसा करने का करने का प्रयास कर रहा है तो सख्ती से उसे रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का आचरण ब्रिटिश शासन जैसा नहीं होना चाहिए लेकिन अगर कोई संवेदनशीलता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो ये चीजें नहीं होने दी जाएंगी। बसपा में उठे विवाद पर सीएम ने कहा कि यह एक पार्टी का विवाद है। मुझे लगता है कि इस विवाद से सबसे ज्यादा पीड़ा मान्यवर कांशीराम की आत्मा को हो रही होगी। जिस उद्देश्य से उन्होंने बहुजन समाज का अभियान शुरू किया था वह अभियान अपने रास्ते से भटक गया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अज्ञात लुटेरों ने वनस्पति तेल के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके स्कूटर में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना के विरोध में आज (शुक्रवार) व्यापारियों ने गोरखपुर बंद का आह्वान किया है। व्यापारी संगठन आज गोरखपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। उधर जोनल पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने इस घटना का खुलासा करने के लिए सर्किल अफसर स्तर के दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि दीवान बाजार इलाके में कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने तेल के थोक कारोबारी चन्द्र प्रकाश टिबड़ेवाल 45 को उस समय गोली मार दी जब वह अपने घर जा रहे थे। लुटेरों ने हत्या के बाद उनके स्कूटर में रखे 10 लाख रुपये भी लूट लिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि में हुई इस वारदात के समय टिबड़ेवाल का मुनीम भी उनके साथ था। वह अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।.इस घटना के विरोध में आज गोरखपुर बंद का आह्वान किया है और मुख्यमंत्री योगी से मिलने का निर्णय लिया है। पुलिस ने व्यापारी का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है तथा उनके साथ मौजूद मुनीम से पूछताछ कर रही है।

लखनऊ: पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को मायावती पर फिर से पलटवार किया। सिद्दीकी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने उनके खिलाफ जो कुछ भी कहा है वह गलत है। सिद्दीकी के मुताबिक, 'उन्होंने कहा कि मैंने ब्लैकमेल किया, लेकिन मायावती से बड़ा ब्लैकमेलर मैंने पूरे देश में नहीं देखा।' कभी मायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन ने कहा, 'राज्य सभा, एमपी और एमएलए का चुनाव छोड़ो, नगर पालिका का ही चुनाव लड़ कर दिखा दो। अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी नहीं है आपके साथ।' गौरतलब है कि मायावती ने पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ‘भ्रष्टाचार’ और ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’में संलिप्तता के आरोप में बुधवार (10 मई) को पार्टी से निकाल दिया। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नसीमुद्दीन ने चुनाव के दौरान लोगों से धन लिया। पार्टी की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे और इन आरोपों पर पक्ष जानने के लिये बार-बार बुलाने पर भी नहीं आये। उन्होंने कहा कि बसपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है, लिहाजा नसीमुद्दीन और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मालूम हो कि बसपा की पिछली सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री रहे नसीमुद्दीन मुख्यमंत्री मायावती का दायां हाथ माने जाते थे।

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बूचड़खाने के मामले यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि नए लाईसेंस दिए जाए और पुरानों को रिन्यू किया जाए। राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति के खाने पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 17 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि स्लॉटर हाउस और बूचड़खाने बनवाना उसका काम नहीं है। वह नियम पूरा करने वालों को लाइसेंस दे रही है। इस पर कोर्ट ने कहा कि स्लॉटर हाउस बनवाना उसका काम है। वहीं जो लोग दुकानें खोलना चाहते हैं, उन्हीं नियमों के अनुसार लाइसेंस दिए जाएं। इस पर कोर्ट ने उसे सभी विषयों पर 17 जुलाई को जवाब देने की तारीख तय की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख