ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

बरेली: कार सवार बदमाशों ने शनिवार शाम शाहजहांपुर हाइवे पर लखनऊ से लौट रहे बरेली शहर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी से हथियारों की नोंक पर ढाई करोड़ से अधिक कीमत का आठ किलो सोना लूट लिया। लुटेरों ने फतेहगंज पूर्वी इलाके में ओवरटेक कर व्यापारी की कार रुकवा ली और लूट के बाद व्यापारी, उनके ससुर, मुनीम व ड्राइवर को कार में बंद कर फरार हो गए। तड़के इसी इलाके में बदमाशों ने पुरबिया एक्सप्रेस में भी लूटपाट की थी। बरेली के पास पदमावत एक्सप्रेस में भी लूट की वारदात हुई थी। एक ही दिन में तीन वारदातों से जिला थर्रा उठा है। बरेली शहर में प्रेमनगर की बजरिया पूरनमल के रहने वाले सर्राफ प्रदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू की आलमगिरीगंज में हर्ष बुलियन और बांके बिहारी बुलियन के नाम से ज्वेलरी शॉप हैं। उनका सोने-चांदी का थोक कारोबार है। शनिवार को प्रदीप अपने ससुर अभिलाष अग्रवाल, कर्मचारी रामचंद्र और ड्राइवर इरफान के साथ सोना लेने लखनऊ गए थे। चौकी बाजार, राजधानी में उन्होंने सर्राफ पंकज अग्रवाल के ब्रजवासी बुलियन शोरूम से आठ किलो सोने के बिस्कुट लिए थे। इसके बाद वह अपनी स्विफ़्ट कार यूपी 25 एएम 7711 से बरेली लौट रहे थे। बरेली की सीमा में वह पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ गांव के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से इंडिका कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने व्यापारी की लोहे की राड से सर्राफ की कार का शीशा तोड़ दिया।

लखनऊ: लोहिया संस्थान में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गनर की गुंडागर्दी ने मरीजों की जान सांसत में डाल दी। भाषण के दौरान चक्कर आने की शिकायत के बाद शुक्रवार को मंत्री लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे थे। डॉक्टरों ने सिर की एमआरआई जांच लिखी। जांच के लिए मंत्री मशीन पर लेटने जा रहे थे तभी गनर मुकेश कमर में लोडेड पिस्टल लगाकर कर्मचारियों को धमकाता यूनिट में दाखिल हो गया। वह मशीन के पास पहुंचा ही था कि मशीन के हाईपावर चुंबक ने पिस्टल अपनी तरफ खींच ली। पिस्टल के चिपकते ही मशीन ठप हो गई। कर्मचारियों ने पिस्टल छुड़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। आखिरकार मंत्री की जांच नहीं हो सकी। प्रशासन का कहना है कि मशीन ठीक होने में करीब दो हफ्ते लग जाएंगे। दोपहर करीब दो बजे रेडियोलॉजी विभाग में मंत्री के साथ आया गनर एमआरआई मशीन कक्ष में लगे निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए कमरे में घुस गया। यहां लोहे की बनी कोई भी चीज साथ ले जाना सख्त मना है। बाहर खड़े अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो भड़के गनर ने कहा मुङो जानते नहीं, एक मिनट में ठीक कर दूंगा। इस मामले में गनर मुकेश के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मशीन में चिपकी पिस्टल छुड़ाने के लिए मशीन में भरी 23 हजार लीटर लिक्विड हीलियम गैस निकाली जाएगीा।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की पाकिस्तान नीति को अस्थिर, अनिश्चित और अपरिपक्व बताते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में पिछले तीन साल के दौरान भारत के 578 जवान शहीद हुए और 877 नागरिक मारे गए हैं। आजाद ने कहा कि अकेले जम्मू-कश्मीर में 203 जवान शहीद हुए, पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में 1343 बार घुसपैठ की तथा छह महीनो में तीन बार हमारे छह जवानों के शव क्षतविक्षत किये गये। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्तीय संप्रग सरकार के कार्यकाल में जब दो जवानों के शव क्षतविक्षत किये गये थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के अपने चुनावी भाषणों में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही थी। लेकिन अब तो पाकिस्तान के साथ आम, शाल, साड़ी का आदान प्रदान हो रहा है और हमारी सरकार रिएक्टिव प्रतिक्रियावादी वाली सरकार बन गयी है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने में भी मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है और पिछले तीन साल में 271 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, नक्सलियों ने 665 नागरिकों की हत्या की है तथा नक्सली हिंसा की 3517 घटनायें हुई हैं। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद आज यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजग सरकार में सुरक्षा पर बड़ी बड़ी बातें की गयीं लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि उनके राज्य के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण के दौरान कोई विशेष इंतजाम नहीं किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया, ‘‘यात्राओं, निरीक्षण और अन्य कार्यक्रमों के दौरान मेरे लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जानी चाहिए .. हम जमीन पर बैठने वाले लोग हैं।’’ उन्होंने कल कहा, ‘‘राज्य की जनता का सम्मान वस्तुत: मुख्यमंत्री का सम्मान है।’’ मुख्यमंत्री के हाल के देवरिया दौरे को लेकर काफी विवाद हुआ था। योगी बीएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के घर गये थे। मुख्यमंत्री के आने से पहले घर पर विण्डो एसी, सोफा और कालीन बिछाये जाने की खबर सुखिर्यां बनी थीं। सागर के परिवार वालों ने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री मिलकर गये, एसी, सोफा और कालीन हटा लिये गये। सागर के भाई के हवाले से खबर आयी, ‘‘अधिकारियों ने एसी, कालीन और सोफा हटा दिया।’’ हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या टिप्पणी नहीं आयी। कुशीनगर से भी खबर आयी कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले अनुसूचित जाति के मुसहर समुदाय के लोगों को साबुन और शैम्पू बांटे थे और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनसे नहा धोकर आने के लिए कहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख