ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक तत्व ऐसा करने का दु:साहस न कर सके। मुख्यमंत्री ने आज घटना के प्रभावितों से भेंट की। उन्होंने पीड़ित परिवार की बात को सहानुभूतिपूर्वक सुना और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। प्रवक्ता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने घटना के मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की महिलाओं एवं अन्य सदस्यों को शिक्षा सहायता, आर्थिक एवं सुरक्षा सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख