ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

मुरादाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अभी तीन दिन पहले बदमाशों ने एक बजरी बजर कूट कारोबारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। आज बदमाशो ने एक सर्राफा कारोबारी के एक माह के बेटे को गन प्वाइंट पर रखकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया जब सुरक्षित समझे जाने वाली रामगंगा विहार कॉलोनी में हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर सर्राफ परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के समय परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे। बदमाशों ने एक माह के बच्चे को गन पॉइंट पर ले लिया बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर सबके मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद आधे घंटे तक घर में रखे जेवर व नगदी लूट के फरार हो गये। दरअसल, रामगंगा विहार में सोनकपुर स्टेडियम से सटे 32 एन्क्लेव में राजिव अग्रवाल परिवार समेत रहते हैं। इनका ठाकुरद्वारा में सर्राफा का काम है। दोपहर करीब बारह बजे पांच बदमाश तमंचे और चाकू लेकर घर में दाखिल हुए और एक माह के बच्चे को गनप्वाइंट पर रख लिया।

करीब आधे घंटे से अधिक घर में लूटपाट की और जेवर व करीब 40 से 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना से सहमे परिजनों ने किसी तरह बाहर आकर। दिल हहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सीओ सिविल लाइन रईस अख्तर ने बताया की घटना की सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की पूछताछ के आधार पर कुछ सुराग मिले हैं। साथ ही आस पास के घरों के सीसीटीवी भी चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख