ताज़ा खबरें
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपीपीएससी से हुई नियुक्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने सपा सरकार (2012) में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से हुईं सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण देते हुए अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, भर्तियों में गड़बड़ी के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने पिछली सपा सरकार के कामों की चर्चा करते हुए कहा कि अगर यह लोग फिर सत्ता में आते तो कर्मचारी वेतन न पाते। पिछली सरकार ने काफी फ़िज़ूलख़र्ची की थी। जातिवादी व परिवारवाद की राजनीति ने यूपी को विकास में बहुत पीछे धकेल दिया। इसके अलावा सीएम योगी अदित्यनाथ ने बजट पर चली चर्चा का जवाब देते हुये बताया कि उनकी सरकार को खजाना खाली मिला, फिर भी बिना टैक्स लगाए किसानों का कर्जमाफी की।

उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार इतना भारी भरकम बजट किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख