ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

नई दिल्‍ली: सपा नेता आजम खान ने भाजपा नेता रमा देवी के खिलाफ अपने अभद्र बयान पर लोकसभा में माफी मांग ली है। इससे पहले सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सदन शुरू होने से पहले आजम खान के साथ स्‍पीकर से मुलाकात की। उसके बाद सदन में आजम खान ने लोकसभा में माफी मांगी। उन्‍होंने कहा कि मेरी किसी प्रकार की गलत भावना नहीं थी, लेकिन यदि कोई आहत हुआ है तो माफी मांगता हूं। इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने उन्‍नाव में रेप पीडि़ता के एक्‍सीडेंट का मुद्दा भी उठाना चाहा, लेकिन स्‍पीकर ने उनको रोक दिया। उसके बाद भाजपा नेता रमा देवी ने कहा कि आजम खान की सफाई अखिलेश ना दें। आजम खान का व्‍यवहार सदन के बाहर भी ऐसा ही है।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि भविष्य में सदस्यों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सदन में किस भाषा का प्रयोग किया जाये। लोकतंत्र में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन भाषा संयम में रहकर प्रयोग करनी चाहिए। लेकिन कोई भी ऐसा शब्द जिससे सदन की मर्यादा प्रभावित हो, ऐसा किसी सदस्य को नही करना चाहिए।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मां, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं पीड़ित महिला और उसके वकील गंभीर हालत में है। हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलकर वापस लौट रही थी। लड़की के चाचा जो उसका केस लड़ रहे थे वह इस समय रायबरेली जेल में हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान भारी बारिश हो रही थी, जब रायबरेली के गुरबख्श गंज इलाके में उल्टी दिशा से आ रही ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश के विकास को लेकर किए गए दावों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार बताए कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में कौन से 17 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं? यादव ने ट्वीट कर पूछा है कि सरकार यह भी बताए कि बिजली दरों में जिस तरह से वृद्धि हुई है, क्या उत्पादन और आपूर्ति में भी वृद्धि हुई है?

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि यह तो सभी जानते हैं कि बिना उत्तर प्रदेश की भागीदारी के राष्ट्रीय विकास को गति नहीं मिल सकती है लेकिन भाजपा सरकार ने विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। बार-बार निवेशक सम्मेलन आयोजित होते हैं किन्तु उसके नतीजे निल बटे सन्नाटा हैं। भाजपा सरकार के केन्द्र में पांच साल बिना किसी परिणाम के निकल गए। अभी प्रदेश में भाजपा सरकार अढ़ाई वर्ष आते-आते हांफने लगी है। प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट भाजपा के पार्टी सम्मेलन जैसे हो गए हैं। भाजपा की भोजन, चिंतन और विश्राम की पुरानी परम्परा को अपनाते हुए राज्य सरकार घोषणा, भूमि पूजन और अनुबंध का भ्रमजाल रचती रही है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा की जिला अदालत में एक जज का इसलिए तबादला कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को वर्दी उतारने और कोर्ट में एक घंटे तक खड़े रहने के आदेश दिए थे। मामला शनिवार का है, बताया जा रहा है कि ऐसी खबरें आने के कुछ घंटों बाद ही जज का तबादला कर दिया गया। आगरा के एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जज ने स्थानीय पुलिस यूनिट में तैनात कांस्टेबल-कम-ड्राइवर को तलब किया था। बताया जा रहा है कि घूरे लाल नाम के ड्राइवर ने कोर्ट के पास करीब दो किलोमीटर जज की गाड़ी को साइड नहीं दी थी। घूरे लाल उस वक्त पुलिस वैन चला रहे थे। जज एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर हैं।

जज द्वारा सजा दिए जाने के बाद कांस्टेबल परेशान थे, उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन दे दिया। कथित तौर पर वह आगरा पुलिस प्रमुख के सामने रो पड़े। दोपहर में यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, 'डीजीपी यूपी ओपी सिंह ने कोर्ट द्वारा कांस्टेबल की वर्दी उतारने के आदेश को गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे को उचित जगह उठाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख