ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर में भाजपा सरकार व प्रशासन के इशारे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि रामपुर में नागरिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। बदले की भावना से सांसद आजम खां को फर्जी केसों में फंसाकर बदनाम करने की साजिश हो रही है।

अखिलेश ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि रामपुर को छावनी बनाकर विधायक अब्दुल्ला आजम को घर से निकलते ही हिरासत में ले लिया गया। सरकार के आरोप की जांच करने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद एसटी हसन तथा विधायक हाजी इकराम कुरैशी समेत संभल, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर और बदायूं से रामपुर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अवैध ढंग से रोका। उन्होंने कहा, विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ प्रदर्शन में शामिल एमएलसी लीलावती कुशवाहा, युवा नेता मोहम्मद एबाद, बृजेश यादव तथा दिग्विजय सिंह ‘देव’ सहित काफी लोग गिरफ्तार किए गए।

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा जारी किया है। उन्नाव के डीएम ने पीड़िता की मां के नाम से चेक लखनऊ के डीएम को भेजा है। मालूम हो कि गुरुवार को उन्नाव कांड की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को 25 लाख रुपये मुआवजा तत्काल देने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने आनन फानन में धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। गुरुवार शाम जिला प्रशासन ने चेक जारी कर दिया। डीएम देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता की मां के नाम से 25 लाख रुपये का चेक लखनऊ के डीएम को भेजा है। क्योंकि इस समय पीड़िता का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। उनकी मां व परिवार के लोग वहीं मौजूद हैं।

इन सबके बीच रविवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़ित की हालत स्थिर है लेकिन उसे अब भी जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है। शीर्ष अदालत ने रायबरेली के निकट हुयी सड़क दुर्घटना में जख्मी बलात्कार पीड़ित को अंतरिम मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये देने का भी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया।

रामपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। गौरतलब हो आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप भी लगा है। ऐसे में आजम खान एक के बाद मुसीबतों के बीच घिरते नजर आ रहें हैं।

उधर, बीते दिनों रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में छापा पड़ा था जहां सैंकड़ों चोरी की किताबें बरामद हुई थी। चोरी की यह किताबें करीब 100 से 150 साल पुरानी बताई गई। पुलिस ने इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। ये किताबें मदरसा आलिया से चोरी हुई थीं। मदरसा आलिया की ओर से कई किताबों और पांडुलिपियों की चोरी की शिकायत मिली थी।

मुरादाबाद: सांसद मो. आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के विरोध में संभल से रामपुर कूच करते हुए पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक इकबाल महमूद और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें समर्थकों के साथ अस्थायी जेल भेजा गया है। बता दें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के कार्यकर्ता आज सांसद मो. आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, उन्नाव की रेपकांड पीड़िता के साथ हो रहे अन्याय और रामपुर से पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर संघर्षरत हैं।

रामपुर में आजम के विधायक बेटे को किया नजरबंद

रामपुर एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख