नई दिल्ली: सपा नेता आजम खान ने भाजपा नेता रमा देवी के खिलाफ अपने अभद्र बयान पर लोकसभा में माफी मांग ली है। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन शुरू होने से पहले आजम खान के साथ स्पीकर से मुलाकात की। उसके बाद सदन में आजम खान ने लोकसभा में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मेरी किसी प्रकार की गलत भावना नहीं थी, लेकिन यदि कोई आहत हुआ है तो माफी मांगता हूं। इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने उन्नाव में रेप पीडि़ता के एक्सीडेंट का मुद्दा भी उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर ने उनको रोक दिया। उसके बाद भाजपा नेता रमा देवी ने कहा कि आजम खान की सफाई अखिलेश ना दें। आजम खान का व्यवहार सदन के बाहर भी ऐसा ही है।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि भविष्य में सदस्यों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सदन में किस भाषा का प्रयोग किया जाये। लोकतंत्र में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन भाषा संयम में रहकर प्रयोग करनी चाहिए। लेकिन कोई भी ऐसा शब्द जिससे सदन की मर्यादा प्रभावित हो, ऐसा किसी सदस्य को नही करना चाहिए।
बता दें, 25 जुलाई को आजम खान ने रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा नेता आजम खां पर सोमवार को फैसला होना तय हुआ था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सदन में उनसे माफी मांगने को कहेंगे। आजम यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।
इस बीच, सपा ने सोमवार सुबह बैठक बुलाई है। इसमें महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए सपा आजम खां से माफी मांगकर मामले को खत्म करने का दबाव डाला। जबकि भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा था कि आजम को लोकसभा से पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा।