ताज़ा खबरें
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

रामनगर (वाराणसी): वाराणसी में रामनगर थाने पर तैनात सिपाही विपिन ने एसएसपी आनंद कुलकर्णी को पत्र लिखकर थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी को दी है। एसपी सिटी के अनुसार सिपाही को बयान के लिए बुलाया गया है, अभी उसका बयान नहीं हो सका है। 2015 बैच के सिपाही विपिन ने एसएसपी को लिखे पत्र में रामनगर थाने के एसओ प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला पर कई आरोप लगाते हुए लिखा है कि मार्च 2019 में रामनगर थाने पर आमद कराने के बाद से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। बात बात पर गाली दी जाती है और मेरा शोषण किया जा रहा है।

सिपाही ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी निरीक्षक लोगों को गलत मामले में फंसाकर धन उगाही करते हैं। सिपाही ने लिखा है कि लंका थाना क्षेत्र में रहकर ही प्रभारी निरीक्षक मोबाइल फोन से यहां का हाल चाल लेकर ड्यूटी करते हैं। फैंटम ड्यूटी के दौरान जेब से पेट्रोल भराकर अपनी बाइक से ड्यूटी करने को मजबूर किया जाता है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर 22 वर्षीय एक शख्स ने मंदिर में खुदकुशी कर ली। उस शख्स ने फांसी के फंदे पर लटकने के पूरे वाकये को फेसबुक पर लाइव भी कर दिया। यह घटना ताज नगरी के राईभा की है। इसके साथ ही, उस शख्स ने चार पन्ने का एक नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी खुदकुशी की वजह बताई है। इसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड का इंगेजमेंट किसी और के साथ होने के चलते उठाया गया कदम बताया है। वह शख्स इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और युवक के साथ जल्द शादी करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस शख्स ने अपने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए परिवार से माफी मांगी और कहा कि वे उसके अंगों को दान कर दे। उस युवक की पहचान श्याम शिकरवाड़ के तौर पर हुई है। हैरान करने वाली बात ये है कि उसके कुछ दोस्तों ने भी फेसबुक पर उसे खुदकुशी करते हुए लाइव देखा, क्योंकि उसने अपने दोस्तों को इस बारे में पहले से ही बता रखा था।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक कर्मचारी के आश्रितों के हित में ऐतिहासिक पहल की है। कोर्ट ने सरकारी सेवा में समान अवसर व सामाजिक न्याय में सामंजस्य स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को मृतक आश्रितों को विशेष पैकेज देने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मृतक आश्रितों की बड़ी संख्या और पदों की कमी को देखते हुए सरकार ऐसा तरीका अपनाए, जिससे खुली प्रतियोगिता से योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्त हो और आश्रितों को भी सामाजिक न्याय मिल सके।

कोर्ट ने सुझाव दिया है कि सरकार आश्रित परिवार को दिवंगत कर्मचारी के निधन से अचानक आई आपत्ति से उबरने के लिए सरकार ऐसा कानून बनाए, जिससे नौकरी के दौरान मरने वाले कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी की जगह तीन या पांच साल या जब तक वह कर्मचारी नौकरी करता, तब तक का वेतन दिया जाए, न कि उसके आश्रित को नौकरी। ऐसा करने से खुली प्रतियोगिता से नियुक्ति के अवसर बढ़ेंगे और आश्रित को भी सहायता मिल सकेगी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने ‘सोनभद्र के लिए कूच‘ किया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उम्भा गांव जाकर मृतकों के परिवारीजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। कार्यकर्ताओं ने धरना देकर गत 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए नरसंहार के प्रति रोष और क्षोभ प्रकट किया।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ स्थानीय पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया तथा नरसंहार के दोषियों को सख्त सजा एवं पीड़ित आदिवासियों को सुरक्षा एवं खेती की जमीन पर कब्जा दिलाने आदि की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उम्भा गांव में 17 जुलाई के काण्ड में मृतकों के परिवारीजनों से भेंट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके हितों के लिए संघर्ष करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख