ताज़ा खबरें
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) एवं सांसद अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंग्रेजो के 'फूट डालो और राज करो' की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिये देश में नफरत का माहौल तैयार कर लोगों को बांट रही है। यादव ने गुरूवार को अपने पैतृक गांव सैफई से लखनऊ के लिये रवाना होने से पहले कहा कि आजादी से पहले फूट डालो राज करो का जो फामूर्ला अंग्रेजी हुकूमत ने अपनाया था, उसका अनुसरण कर भाजपा आज नफरत फैला कर लोगो को बांट कर राज कर रही है। जब जब चुनाव आता है भाजपा नेता जलन की राजनीति करके, नफरत फैला कर सत्ता हासिल करने का कुत्सिग राग अलापते है।

कार्यकत्तार्ओ को नसीहत देते हुए यादव ने कहा कि झूठ बोलने वाला अच्छे कपड़े पहनता है तभी तो हर आदमी उसकी बात पर यकीन कर लेता है। सपेरों की बदहाल जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को सपेरों का देश भी कहा जाता था जो भारत की असली पहचान माने जाते हैं लेकिन बदकिस्मती इस बात की है कि असली पहचान माने माने जाने वाले सपेरे बदहाली की जिंदगी बसर करने को मजबूर है। इन सपेरों के पास ना तो आज जमीन है और ना ही जिंदगी को चलाने के लिए कोई रोजी रोजगार।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर स्थित रिजॉर्ट को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है। इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तमाम आरोपों में घिरे सांसद आजम खां ने लोगों से एक संदेश के जरिए भावुक अपील की थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस लंबी अपील में आजम ने एक-एक मुद्दे पर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। अब्दुल्ला आजम ने पुष्टि की थी कि यह संदेश आजम खां का ही है।

मैसेज में आजम खां ने कहा कि आपके दिमाग़ में बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन मेरा जवाब बस इतना है कि जो लोग समझते हैं सब कुछ मिट जाएगा, वे सही हो सकते हैं। लेकिन मैं एक इतिहास लिख गया। एक इंसान गली का बाशिंदा हुकूमतों की मुखालफतों के बावजूद एक अज़ीम उल शान इदारा क़ायम करने में कामयाब हुआ। यूनिवर्सिटी के स्टाफ़ और अपने छात्रों से कहना चाहता हूं कि मैंने इंसानी बिरादरी की जो कराहती हुयी तस्वीर देखी है, उसकी दुखन मेरे दुखों से कहीं ज़्यादा है।

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने अलग-अलग जगहों में दो लोगों को बुरी तरह पीटा और पुलिस को सौंप दिया। बांदा शहर की कालवनगंज पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को भुजरख गांव के मानसिक रूप से बीमार जुगुल (50) को भीड़ ने शहर के खुटला मुहल्ला में घेर कर लहू-लुहान कर दिया। पुलिस जुगुल का इलाज करवा रही है। उन्होंने बताया ''वायरल हुए वीडियो के आधार पर भीड़ में शामिल हमलावरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उधर, नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पनगरा गांव में एक शराबी युवक को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पीट पीट कर घायल कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया ''बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव का निवासी युवक अमित सविता (28) शराब के नशे में रास्ता भटक कर पनगरा गांव पहुंच गया था। ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई कर दी।

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 16 वर्षीय किशोरी का गांव के दबंगों ने बुधवार की शाम को अपहरण लिया। गांव के बाहर कब्रिस्तान के समीप उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। विरोध करने पर लड़की के हाथ-पैर तोड़ डाले। वहशी दरिंदों ने लोहे की सरिया से निजी अंगों समेत सिर व अन्य हिस्सों में भी वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

देर रात नाले के किनारे पड़ा मिला शव

दबंग जब किशोर को अगवा कर ले जा रहे थे तो घरवालों शोर मचाया। लेकिन जब तक ग्रामीण एकत्र होते तब तक किशोरी को लेकर अपहरणकर्ता फरार हो चुके थे। काफी देर तक किशोरी का कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने बुधवार रात में ही थाने में गांव के ही दीपक सैनी पुत्र सतनाम, दीपक सिंह पुत्र राम सागर व राजन सिंह पुत्र राम सागर सिंह के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। परिजनों के मुताबिक जब वह थाने से लौट रहे थे तो नाले के किनारे किशोरी लहूलुहान हालत में पड़ी मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख