ताज़ा खबरें
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर की जेल से कुछ अलगाववादियों को वायुसेना के स्पेशल विमान से सोमवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाया गया। विमान शाम साढ़े 6 बजे यहां पहुंचा है। इन्हें यहां से, सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। बता दें कि, इन सभी प्रक्रिया को गुप्त रूप से ट्रीट किया गया। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया गया था, ताकी अलगाववादियों के स्थानांतरण में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर कोई चूक ना हो।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अलगाववादियों को सुरक्षा कारणों से वाराणसी की सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है। सभी को पुलिस और सेना के वाहनों से सेंट्रल जेल ले जाया गया है। इस दौरान एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपीआरए, सीओ बड़ागांव, सीओ पिंडरा, के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से केंद्र सरकार वहां के हालातों पर नजर बनाए है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद 20 कैदियों को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में भी शिफ्ट किया गया था।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके वकील के एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने संबंधी मामले की जांच पूरी करने के लिए सोमवार को सीबीआई को दो सप्ताह का समय और दिया। सड़क हादसे में बलात्कार पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की एक पीठ ने सीबीआई की चार सप्ताह का समय और देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी।

सीबीआई ने बलात्कार पीड़िता और उसके वकील के बयान अब तक दर्ज ना हो पाने का हवाला देते हुए अदालत से चार सप्ताह का समय और मांगा था। पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को घायल वकील को पांच लाख रुपए देने का आदेश भी दिया है। वकील की हालत गंभीर बताई जाती है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव की सभी 13 सीटें जीतनी होंगी। उन्होंने कहा कि वह भी इन विधानसभा सीटों पर जाकर प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री सरकार के कामकाज के साथ ही इन सीटों पर जाकर प्रवास करें। बैठक में तय किया गया कि प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी वहां प्रवास के दौरान बूथ व सेक्टर कमेटी की बैठक करेंगे।

उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए

प्रदेश नेतृत्व ने 13 विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव में पांच प्रभारी मंत्रियों के साथ ही दूसरे मंत्रियों को भी लगा दिया है। ऐसे मंत्रियों को पार्टी ने दूसरी जिम्मेदारी सौंपी है तो उनके साथ दूसरे मंत्रियों को प्रभारी बना कर लगाया है। यह फैसला शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने किया है।

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 18 मंडलों में अटली जी के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे । इसके साथ ही उनके नाम नाम पर बटेश्वर में एक स्मारक भी बनाया जा रहा है। राजधानी के लोकभवन में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मंडलों में अटली जी के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे और प्रदेश सरकार बटेश्वर में उनके नाम पर स्मारक भी बनवा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल जी की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और कहा कि आज भी सभी की जुबां पर अटल जी का ही नाम है और हर किसी के मन में उनके लिए सम्मान है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख