ताज़ा खबरें
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर की जेल से कुछ अलगाववादियों को वायुसेना के स्पेशल विमान से सोमवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाया गया। विमान शाम साढ़े 6 बजे यहां पहुंचा है। इन्हें यहां से, सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। बता दें कि, इन सभी प्रक्रिया को गुप्त रूप से ट्रीट किया गया। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया गया था, ताकी अलगाववादियों के स्थानांतरण में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर कोई चूक ना हो।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अलगाववादियों को सुरक्षा कारणों से वाराणसी की सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है। सभी को पुलिस और सेना के वाहनों से सेंट्रल जेल ले जाया गया है। इस दौरान एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपीआरए, सीओ बड़ागांव, सीओ पिंडरा, के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से केंद्र सरकार वहां के हालातों पर नजर बनाए है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद 20 कैदियों को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में भी शिफ्ट किया गया था।

कश्मीर से यूपी की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है। इससे पहले आगरा व बरेली में भी कैदी शिफ्ट हो चुके हैं। 26 कैदियों को आगरा जेल और 20 अन्य कैदियों को बरेली जिला जेल में शिफ्ट किया गया था। इन कैदियों को आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। 

कश्मीर से लाए जा रहे कैदी मुख्य रूप से ऐसे अलगाववादी संगठनों से हैं जो हिंसा, पत्थरबाजी तथा शांति भंग करने के मामलों में पकड़े गए हैं। माना जा रहा है कि कैदियों को सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित किया जा रहा है। पिछले दिनों अधिकारियों ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सेंट्रल, वाराणसी सेंट्रल और गोरखपुर जेल में कैदियों को लाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि इन कैदियों को वहां मौजूद सुरक्षा बैरकों में रखा जाएगा। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख