ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 15 मई से 30 जून 2020 के बीच मकानों का सूचीकरण और उनकी गणना होगी। इसी दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को भी अपडेट किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है। निदेशक जनगणना नरेन्द्र शंकर पांडेय ने सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से राजभवन में मिलकर उन्हें जनगणना 2021 की तैयारियों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में मकानों की गणना के बाद दूसरे चरण में 9 से 28 फरवरी 2021 के बीच जनगणना की जाएगी। जनगणना के दोनों चरणों का काम मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इससे जनगणना के आंकड़े बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे। अभी जनगणना कार्य के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली अनुदेश पुस्तिकाओं की प्रतियों का सेट राज्यपाल को दिया। इस दौरान निदेशक जनगणना के साथ जनगणना निदेशालय के उपनिदेशक एके राय व अरुण कुमार तथा सहायक निदेशक डॉ. गौरव कुमार पांडेय भी मौजूद थे।

मिर्जापुर: मिर्जापुर में अदलहाट के पास तीसरे रेलवे लाइन के लिए अधिगृहित भूमि पर बोई फसल को रौंदने के मामले में राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला किया है। प्रियंका ने घटना का वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मिर्जापुर के किसानों ने मेहनत से अपनी फसल लगाई थी और भाजपा सरकार की पुलिस ने खड़ी फसल रौंद दी। कल मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री ने किसानों के लिए खूब झूठे ऐलान किए और 24 घंटे भी नहीं बीते कि महिला किसानों के साथ सरकार का व्यवहार देखिए। किसान विरोध भरा है भाजपा के अंदर।

रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली रेल मार्ग के समानान्तर तीसरी लाइन के निर्माण के लिए वर्ष-2009 में अदलहाट के कुंडाडीह, जादवपुर, गोरखपुर, देवरिया,बरईपुर गांव के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था। इन गांवों के किसानों ने काफी दिनों से रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य रोक रखा है। किसानों का कहना था कि मुआवजे की धनराशि के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।

लखनऊ: भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर रावण और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सोमवार को लखनऊ में वीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात हुई। दोनों के बीच एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में वे दोनों साथ भी आ सकते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि आगे यह शिष्टाचार मुलाकात गठबंधन के रिश्ते में भी बदल सकती है।

चन्द्रशेखर रावण ने घोषणा की है कि वह 15 मार्च को अपनी पार्टी का एलान करेंगे और उसके बाद उनकी पार्टी ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में बने भागीदारी संकल्प मोर्चे में शामिल हो सकती है। मगर राजभर दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के साथ भी दोस्ती की कोशिश में लगे हुए हैं। बसपा प्रमुख मायावती भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण से काफी फासले पर हैं। समय-समय पर बसपा प्रमुख भीम आर्मी चीफ की तीखी आलोचना भी करती रही हैं। फिर भविष्य में भीम आर्मी और बसपा दोनों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठबंधन कैसे हो पाएगा? यह सवाल उठ रहे हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के दंगों ने पूरे देश को झकझोर दिया है इसलिए केंद्र सरकार संसद के सत्र में इस मामले पर खुली बहस करवाए। सोमवार को मायावती ने एक ट्वीट में कहा, 'सन 1984 के भीषण सिख दंगे की तरह ही अभी हाल में दिल्ली के हुए दंगों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में बेहतर होता कि आज से शुरू हुए संसद के सत्र में केन्द्र सरकार सारे काम स्थगित करके इस मामले पर खुली बहस कराकर जनता के सवालों का जवाब देती। लेकिन ऐसा नहीं करना दुःखद है।'

सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ लेकिन लोकसभा की कार्यवाही वाल्मीकिनगर सीट से दिवंगत सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिल्ली हिंसा को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान केंद्र सरकार तीन दिन तक सोती रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख