ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सकारात्मक परिणाम का ही नतीजा है कि आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली के लोगों से भी अधिक है। यह बात उन्होंने सोमवार को नोएडा के सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में 2821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास की परियोजनाओं ने तेजी पकड़ी है। जब भी इन प्राधिकरणों की बात की जाती है तो उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत होती दिखाई देती है। आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली से भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आज यहां हुआ है, उनके पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा होता दिखाई देगा। मुख्यमंत्री ने कहा, 'स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको मानसिक रूप से तैयार होना होगा। यह केवल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का काम नहीं है। इसमें सहभागीदारी भी चाहिए।'

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से पीड़ित कई लोगों के घर समेत दस्तावेज भी बर्बाद हो जाने से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे दिल्ली सरकार से मुआवजे की मांग किस आधार पर करें। हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक मुस्तफाबाद में अल-हिंद अस्पताल के एक राहत शिविर में ऐसे कई परिवारों के मन में यही प्रश्न उठ रहा है। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मुआवजा देने की प्रक्रिया सरल हो सके ताकि किसी भी पीड़ित को मुआवजा पाने में कोई समस्या न हो।

राहत शिविर में शरण लेने आए इमरान के अनुसार दंगाइयों ने शिव विहार स्थित उनके घर पर हमला किया। इमरान ने कहा, “उन्होंने हमारा घर जला दिया और उसके साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी नष्ट हो गए। दिल्ली सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है लेकिन दस्तावेजों के बिना मुआवजा कैसे मिलेगा इस पर असमंजस की स्थिति है।” अल-हिंद अस्पताल के राहत शिविर में ही 25 वर्षीय आयत ने बताया कि पिछले मंगलवार को दंगाइयों ने हमला किया लेकिन वह अपनी तीन बेटियों के साथ भागने में कामयाब रही।

मथुरा: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद गोरखपुर के डॉ कफील खान की पत्नी डॉ शाबिस्ता ने अपने पति की जान को खतरा होने की आशंका जताई है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखकर जेल में डॉ कफील को सुरक्षा देने की मांग की है। डॉ कफील राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 13 फरवरी से मथुरा जेल में बंद हैं।

जेल में उनसे मुलाकात के बाद डॉ शाबिस्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट, अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग), जेल महानिदेशक और अलीगढ़ व मथुरा के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जेल में उनके पति से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने डॉ कफील की हत्या की आशंका जताते हुए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील की है।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रिहंद-अमलोरी रेल मार्ग पर रविवार की सुबह 4.30 बजे गेट नम्बर 26 पर दो मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे मालगाड़ी चालक मंदीप कुमार चंद्रवंशी (30 वर्ष) की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग अभी फंसे हुए हैं।हादसे के करीब 5:30 घंटे बाद 10:15 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ। विवार की सुबह मनदीप कुमार चंद्रवंशी मालगाड़ी को लेकर अमलोरी की तरफ से बीजपुर रिहंद जा रहे थे। जब वह गेट नम्बर 26 के पास सुबह 4:30 बजे पहुंचे तभी उसी ट्रैक पर सामने से एक अन्य खाली मालगाड़ी तेज गति से आई और उनकी मालगाड़ी से सीधे टकरा गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे।

ग्रामीणों के अनुसार इस टक्कर से खाली मालगाड़ी की वैगन सामने वाली ट्रेन के इंजन पर चढ़ गई। मौके पर बचाव कार्य का इंतजार कर रहे चालक मनदीप कुमार चंद्रवंशी के भाई संतोष कुमार ने बताया कि सुबह 6.30 उन्हें उनके मित्र रेल कर्मी बजरंगी ने घटना के बारे में जानकारी दी तो वह ओबरा से आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। बताया कि सुबह 9.30 बजे बचाव कार्य के नाम पर सिर्फ एक जेसीबी ही पहुंची है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख