ताज़ा खबरें
पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या,बाजार कराया बंद
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा इस पर कोई कैसे ऐतबार करेगा। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा। अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार। ऐ बाबू, कोई भला कैसे करे ऐतबार। अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं, बल्कि ये पूछ रहे हैं कि उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं।”

इससे पहले उन्होंने लिखा, “ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं, पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए। जिन गरीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद, संकट के समय में भी उन गरीबों की अनदेखी करना अमानवीय है। ये सबका विश्वास के नारे के साथ विश्वासघात है।” इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “देश के मजदूर-गरीब अपनी विपदाओं के लिए प्रबंध की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुनने को मिला केवल निरर्थक निबंध।

आगरा: कोरोना वायरस की महामारी के बीच यूपी के आगरा में शव के बदलने का मामला सामने आया है। आगरा स्वास्थ्य विभाग और पोस्टमार्टम गृह के कर्मचारियो की बड़ी चूक के कारण ऐसा हुआ। गौरतलब है कि ताज नगरी आगरा कोरोना वायरस के कारण यूपी के सर्वाधित प्रभावित शहरों में है। दरअसल, शहर के शोएब के पिता की 10 मई को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए क़ब्रिस्तान में क़ब्र भी खुद गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि एसएन मेडिकल कॉलेज ने शोएब के पिता का शव मनोज नाम के एक शख्स को दे दिया। यही नहीं, इस परिवार ने हिन्दू रीति के अनुसार शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

डेडबॉडी बदलने के इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि उन्‍होंने चेहरा दिखाए बिना शव परिवार को सौंप दिया। ऐसे में शोएब के पिता का शव दूसरे परिवार तक पहुंच गया और इसका अंतिम संस्कार भी हो गया।

आगरा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स (सीएमओ) और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. मित्तल को हटा दिया गया है। इनकी जगह नए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे होंगे। वहीं डॉ. अविनाश सिंह एडी हेल्थ होंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएमओ मुकेश कुमार वत्स को डीएम कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वहीं डॉ. मित्तल को आगरा कमिश्नर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कई लापरवाहियों से आगरा में कोरोना संक्रमणे का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।

सीएम ने भेजी अफसरों की टीम... आगरा में सख्ती भी बढ़ेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और हालात की निगरानी का जिम्मा वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और मेडिकल अफसरों को सौंपा है। उनके निर्देश पर इन अधिकारियों को रविवार को ही जिलों में भेज दिया गया। ये अधिकारी जिलों में कैंप करके विशेष समीक्षा करेंगे और सुबह-शाम शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। सीएम ने आगरा में सख्ती बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को फिर से लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को शनिवार को ही डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया था लेकिन रविवार शाम को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई।

बता दें कि पेट में सूजन और दर्द होने पर बुधवार की शाम मुलायम सिंह यादव को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन के इलाज के बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। शनिवार को अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया था कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का उनका पेट फूल रहा था। कई दिन से दस्त नहीं हो रही थी। जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है। कोलोनोस्कोपी करके साफ किया गया। अस्पताल के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्टिक डॉ अभय कुमार वर्मा और गेस्ट्रो सर्जन डॉ. आनंद प्रकाश की निगरानी में इलाज चल रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख