ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो गई है और अब यह डराने लगा है। रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल सामने आए थे। शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 2984, शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 रही थी।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3260 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है। इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अब यह करीब 24 हजार के पास जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 23 हजार 921 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज अस्पताल में हैं जबकि कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों का तबादला कर दिया है। बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पर भी गाज गिरी है। कानपुर एसएसपी के पद से हटाकर अब उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार पी की जगह डॉ प्रितिन्दर सिंह को कानपुर एसएसपी बनाया गया है। डॉ सिंह की तैनाती फिलहाल अलीगढ़ में थी।

इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं के सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है। बस्ती पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया है। लखनऊ यातायात महानिरीक्षक दीपक रतन को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के एसपी सत्येंद्र कुमार को खीरी का एसपी बनाया गया है।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना महामारी के प्रसार पर चिंता जताते हुए शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस की जांच और कोविड केंद्रों की साफ-सफाई पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

मायावती ने टवीट किया, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहां की जनता जिस प्रकार से चिंतित व त्रस्त है उसके मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केंद्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरंत उचित ध्यान दे, बीएसपी की यह मांग है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 2667 मामले सामने आये जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60771 हो गई। वहीं, इस महामारी से 50 और लोगों की मौत हुई।

लखनऊ: यूपी के गोंडा जिले में अपह्रत 8 साल के बच्चे को बरामद कर लिया गया। मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गोण्डा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत बच्चे की सकुशल वापसी सराहनीय है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि बच्चे के परिवार ने अब जाकर राहत की सांस ली होगी। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि कानपुर में अपहृत युवक की हत्या के बाद उसकी लाश क्यों नहीं मिली? वहां ‘कौन’ पुलिस को सार्थक क़दम उठाने से रोक रहा है?

आपको बता दें कि गोंडा जिले से शुक्रवार को करनैलगंज कस्बे से किडनैप किए गए व्यवसायी के पोते को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता घायल हुए हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सवा सात बजे यह सफलता मिली। एडीजी ला एंड आर्डर और एसटीएफ के एसपी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ रात से ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख