ताज़ा खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार को दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। रामपुर जिले की स्वार विधानसभा क्षेत्र से हैदर अली खान और उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से आरती वाजपेयी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें नौगावां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल हैं। कांग्रेस ने हर सीट के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीखों का एलान 29 सितंबर को कर सकता है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी आठ सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए कमेटी बनाई है। इसी के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट का चयन कर हाई कमान को भेजा जा रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4403 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 87 हजार 085 हो गई है। इसमें से 3 लाख 25 हजार 888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि भाकियू केंद्र सरकार द्वारा कृषि पर पारित किए गए काले कानूनों के खिलाफ देश भर में 25 सितंबर को चक्का जाम करेगा और समर्थन मूल्य व खरीद की गारंटी कानून बनने तक आन्दोलन जारी रहेगा। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकैत के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं पर पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और किसानों की समस्याएं सामने रखी। बैठक के बाद टिकैत ने बताया कि हमें भरोसा दिलाया गया है कि जमीन अधिग्रहण होने पर किसानों की फसलें नहीं बर्बाद होंगी।

बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना भुगतान, गन्ने का मूल्य बढ़ाये जाने, शुगर केन एक्ट धारा (17) 3 को समाप्त किये जाने, प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार किसानों को मुआवजा न दिये जाने व बिना मुआवजा दिये किसानों की तैयार फसलों को नष्ट किये जाने  के सम्बन्ध में चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि नये सत्र की शुरूआत से पहले किसानों का गन्ना भुगतान कराया जायेगा।

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम केयर्स फंड को जनता केयर फंड बनाने की मांग की है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टीवी लगवाकर अरबों का प्रचार फंड खर्च करने वाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फंड नहीं है। भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फंड  को जनता केयर्स फंड  बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे। अखिलेश ने अपने ट्वीट में बच्चों को लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी लगाई है।

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों में मुफ्त लैपटॉप वितरण का जरूर जिक्र करते हैं। पूर्व सीएम ने कोरोना के इस दौर में स्कूल खोलने का भी विरोध किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में शिक्षा की निरंतरता के लिए स्कूल-काॅलेज खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह गरीब परिवार के प्रति विद्यार्थी को एक स्मार्टफोन, नेटवर्क और बिजली उपलब्ध कराएं साथ ही टीचरों को भी घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर दे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख