ताज़ा खबरें
केंद्र के साथ बैठक बेनतीजा, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 को देखते हुए लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद जिलों पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दिल्ली से लगे प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जाए।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड अस्पतालों में आवश्यक औषधियों तथा मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चिकित्सक नियमित राउंड लें। पैरामेडिक्स रोगियों की गहन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को गाजियाबाद और स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह को गौतमबुद्ध नगर की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने के लिए कहा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की जांच बढ़ते ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। लखनऊ के अलावा नई दिल्ली से सटे प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले चौबीस घण्टों में बढ़ोत्तरी हुई। बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान प्रदेश में 2858 कोरोना संक्रमितों के नये मामले सामने आए जबकि 2220 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में 20 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों के 23357 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

बीते चौबीस घण्टों में राजधानी लखनऊ में कोरोना सक्रमितों के कुल 342 नये मामले सामने आए और 247 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में 4 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ के बाद सबसे कोरोना संक्रमितों के नये केस गाजियाबाद में मिले, यहां पिछले चौबीस घण्टों में 255 कोरोना के नये मामले मिले, 233 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान यहां किसी की मौत नहीं हुई। मेरठ में इस अवधि में 249 कोरोना के नये मरीज मिले और 166 लोग ठीक हुए। एक व्यक्ति की मौत हुई।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में कड़े बयान और कड़े कानून के नाम पर जनता को बहकाने का काम किया है। सरकार न तो कोरोना संकट निपट पा रही है और न ही अपराधियों पर लगाम लग रही है। अपराधियों से लोग दहशत में हैं। मुख्यमंत्री की दिव्य शक्तियां असर नहीं दिखा रही हैं।

अखिलेश ने शुक्रवार को पूछा कि कोई कानून सख्त या लचीला कैसे हो सकता है। कानून तो कानून है। उसे कैसे लागू किया जाता है, यह लागू करने वाले पर निर्भर करता है। केवल सख्त बयान से कोई कानूनी पहल असरदार नहीं हो सकती है। भाजपा सरकार रोज नए-नए कानून की आड़ लेकर अपनी नाकामी पर पर्दा डाल रही है। उन्नाव के केसरी खेड़ा गांव में एनआरआई के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। फिरोजाबाद में एक युवक को गोली मारी गई तो बदायूं में ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में पुलिस के नकारापन से एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली और दूसरी युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी।

लखनऊ: सपा सरकार में हुए लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। दरअसल योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद रिवर फ्रंट घोटाले की जांच का आदेश दिया था। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया। ईडी ने आठ में से पांच आरोपियों से पूछताछ भी की। 

आपको बता दें कि सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को आधार बनाकर 30 नवंबर 2017 में नया मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता (अब सेवानिवृत्त) गुलेश चंद, एसएन शर्मा व काजिम अली, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (अब सेवानिवृत्त) शिव मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह व रूप सिंह यादव तथा अधिशासी अभियंता सुरेश यादव नामजद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख