ताज़ा खबरें
संभाजीनगर में ढकी गई औरंगजेब की कब्र, सैलानी नहीं देख सकेंगे मकबरा
बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढेर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2366 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 की चपेट में आकर कुल 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 हजार 639 है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2366 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 5 लाख 37 हजार 747 हो गई है। इसमें से 5 लाख 04 हजार 411 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल 25 हजार 639 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 23 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब 7697 हो गई है। उन्होंने एक बार फिर राज्य के लोगों से अपील की कि वे पूरी तरह सावधानी बरतें। जरूरत न होने पर बाहर नहीं निकले और अगर बाहर जाना है तो मास्क जरूर लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियकों का पालन जरूर करें।

लखनऊ: केन्द्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चक्‍का जाम और विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने अहिमामऊ-सुल्‍तानपुर रोड पर चक्‍का जाम की तैयारी की थी, लेकिन प्रशासनिक मुस्‍तैदी से यह संभव नहीं हो सका। किसानों ने शनिवार और रविवार को भी आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्‍यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने 77 किसानों द्वारा गिरफ्तारी देने का दावा किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर इन्‍हें छोड़ दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्‍यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने रात से ही हमारे आंदोलन को कमजोर करने के लिए मेरे गांव नौबस्‍ता कला में घेराबंदी कर दी और किसान भवन घेर लिया। उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह किसान तय कार्यक्रम के अनुसार अहिमामऊ-सुलतानपुर मार्ग पर जाम करने के लिए निकले, लेकिन देवा रोड पर ही हमें पुलिस ने रोक लिया और सभी को ईको गार्डेन ले जाया गया।

मुजफ्फरनगर: कृषि कानून को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार से प्रदेशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया है। किसान अपने जिलों में हाईवे पर जाम लगाएंगे। मुजफ्फरनगर जनपद में नावला कोठी पर किसान दिल्ली-दून हाईवे जाम करेंगे। यहां पर आगे आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान जब दिल्ली नहीं जा सकते, तो सरकार उन्हें इस्लामाबाद भेज दे।

कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सरकुलर रोड स्थित आवास पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर विचार-विमर्श कर कृषि कानून को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग को लेकर भाकियू द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें शुक्रवार से प्रदेश भर में जिलों में किसानों द्वारा नेशनल हाईवे को जाम कर चक्का जाम करने का आह्वान किया गया। 

लखनऊ: कथित 'लव जिहाद' के खिलाफ लाए गए अध्यादेश की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि सीएम योगी 'जिहादी उन्माद' फैलाकर फिर जनता को भटकाने की कोशिश में लग गए हैं। अखिलेश ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री जी जिहादी उन्माद फैलाकर फिर जनता को भटकाने की कोशिश में लग गए हैं। नफरत फैलाकर समाज को बांटने की भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पुरानी रणनीति है। रोज नए-नए कड़े कानून अपनी अकर्मण्यता छुपाने के लिए ही लाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सख्त बयान तो किसी मर्ज का इलाज नहीं है। वैसे भी कानून कड़ा या नरम नहीं होता है, उसका कैसे प्रयोग होता है, इस पर उसका प्रभावी या अप्रभावी होना निर्भर करता है। गौरतलब है कि प्रदेश के योगी मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को कथित 'लव जिहाद' के खिलाफ अध्यादेश पर मुहर लगा दी है। इसके तहत अब छल, कपट या जोर-जबर्दस्ती से शादी के जरिये धर्म परिवर्तन करने को गैरजमानती अपराध बना दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख