ताज़ा खबरें
केंद्र के साथ बैठक बेनतीजा, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की जहांगीराबाद कोतवाली इलाके के एक गांव में मंगलवार को नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने उसके घर में घुसकर जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। 

कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार सुबह अपने घर में संदिग्ध हालत में झुलस गई थी। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म करने वाले युवक के परिजन फैसला करने के लिए दबाव बने रहे थे। मना करने पर आरोपी युवक के परिजनों ने नाबालिग को आग के हवाले कर दिया था। 

बुरी तरह झुलसी पीड़िता को परिजन नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के जाया गया था, यहां बेड न मिलने पर उसे आरएमएल अस्पताल ले ज़ाया गया। जहां उसकी मौत की हो गई। इसकी पुष्टि एसएसपी ने की है। 

बहराइच: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव से मेरा कोई मनभेद नहीं है। मतभेद होना स्वाभाविक है पर मनभेद नहीं होना चाहिए। यूपी के विधानसभा चुनाव में अगर हमें सम्मानजनक सीटें मिलीं तो हम समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे। शिवपाल यादव मंगलवार को बहराइच के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा को हराने के लिए हम सभी बड़े राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेंगे। भाजपा सरकार में नौकरशाही हावी है और विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी परेशान है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। ये सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। अगर विदेश से आने वाले नागरिकों को एयरपोर्ट पर क्वारंटीन किया जाता तो कोरोना कभी नहीं फैलता।

नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को यौन शोषण मामले में गिरप्तार किया है। आरोपी 10 साल से मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहा था। इतना ही नहीं वह बच्चों के साथ गंदी हरकतों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर बेचता था। सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

इस केस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर के करीब 50 बच्चों का यौन शोषण किया, जिनकी उम्र 5-16 वर्ष के बीच थी। आरोपी को बांदा से गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। तलाशी के दौरान सीबीआई को 8 मोबाइल फोन, 8 लाख रुपए नकदी, सेक्स टॉय, लैपटॉप और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनमें बच्चों के साथ यौन शोषण के वीडियो क्लिप और तस्वीरें हैं। आरोप है कि जूनियर इंजीनियर 10 साल से इस अपराध को अंजाम दे रहा था। वह इंटरनेट पर वीडियो और तस्वीरों को बेचता था और डार्कनेट और क्लाउड सर्वर का इस्तेमाल करते हुए दुनिया के दूसरे पीडोफाइल्स के साथ साझा करता था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करीब 8 महीनों से बंद विश्वविद्यालय और कॉलेजों को 23 नवंबर से फिर से खोला जाएगा। शुरुआत में इन्हें 50 छात्रों की प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही खोला जाएगा। राज्य सरकार ने मंगलवार को विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाने को लेकर दिशानिर्देश भी अधिसूचित कर दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च माह से राज्य में विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद हैं। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भेजे अपने आदेश में कहा है कि कक्षाएं चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू की जाएं। कक्षाएं इस तरह से लगें कि कैंपस में छात्रों की भीड़ न इकट्ठी हो। 

गाइडलाइंस की मुख्य बातें 

- 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू की जा सकती है। सभी छात्रों को मास्क पहनना होगा। कैंपस और कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख