लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेठी में आधुनिक कलाशिनकोव यूनिट का शुभारंभ किया और 538 करोड़ की अन्य परियोजनाएं सौंपी। इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि आज देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है तो इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। यूपी में पिछली सरकारों ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया लेकिन अब यूपी की दशा और दिशा बदल चुकी है। योगी ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ का आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नित नई-नई ऊंचाइयों को चढ़ रहा है।
योगी ने कहा कि एक वक्त था जब देश पर आतंकी हमले होते थे तो देश का नेतृत्व कमजोर नजर आता था पर अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है ये सब मुमकिन हो पाया है तो सिर्फ इसलिए कि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आतंकियों के कैंप उड़ा कर स्वच्छता का मिशन भी वहां पहुंचा दिया है। इससे पहले रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 25 हजार की आबादी का कस्बा त्राहि-त्राहि करता रहा, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के पास उनके लिए वक्त नहीं था।
वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम मोदी जी के प्रयास से दुनिया भर में प्रख्यात क्लाश्निकोव की अत्याधुनिक एके-203 राइफल का अमेठी में निर्माण शुरू होगा।