लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगरा कार्यक्रम से पहले तंज भरा ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि उम्मीद है देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएँगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहाँ के आसपास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे। दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को ख़बर न हो।
दरअसल, पीएम मोदी आज (बुधवार) आगरा में 2887 करोड़ रुपये की गंगाजल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इस परियोजना से जल आपूर्ति सेवा सुधरेगी और आगरा के निवासियों और पर्यटकों को फायदा होगा।