लखनऊ: सवर्ण आरक्षण बिल को चुनावी छलावा बताते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करेगी। मायावती ने इस आरक्षण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'भाजपा इस समय लगातार चुनाव हार रही हैै। ऐसे में गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के संदर्भ में उनकी यह घोषणा लोगों की नजर में चुनावी छलावा ही ज्यादा लग रहा है। लेकिन फिर भी बसपा इस संदर्भ में लाए जाने वाले संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन करेगी। क्योंकि यह हमारी पार्टी की सबसे पहले और सबसे पुरानी मांग है।'
उन्होंने कहा कि अभी आरक्षण को लेकर जो व्यवस्था लागू है वो काफी पुरानी है। ऐसे में अब इसकी आवश्यकता है कि एससी-एसटी और ओबीसी को मिलने वाले 50 फीसदी आरक्षण की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए उस जगह भी आरक्षण दिया जाना चाहिए जहां अभी आरक्षण लागू नहीं है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों [सामान्य वर्ग] के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में दस फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार इसके लिए आज लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश करेगी।