गाजीपुर: गाजीपुर में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव का विवादित बयान सामने आया है। एक सेमिनार के दौरान उन्होंने छात्रों से कहा, अगर किसी साथ तुम्हारा झगड़ा हो जाए तो, रोत हुए मेरे पास मत आना, बस चले तो मर्डर कर देना. उसके बाद हम देख लेंगे। जी हां ये बातें उस विवि के कुलपति की हैं जिसके अधीन तकरीबन 350 से अधिक महाविद्यालय फल-फूल रहे हैं। लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य जिसके आदेश निर्देश पर टिका है। लेकिन इनके विचार सुन कर छात्र तो क्या कुछ शिक्षाविद भी हैरान रह गये।
बता दें कि पूर्वांचल विवि के कुलपति राजाराम यादव गाजीपुर के सत्यदेव कालेज में एवं डा0 राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम के बच्चो को उच्च शिक्षा की चुनौतियां विषय संबोधित कर रहे थे। लेकिन जैसे ही चुनौतियों की दिशा में बच्चों का ज्ञानार्जन करना हुआ तो कुलपति जी की ज्ञान धारा गलत दिशा में प्रवाहित होने लगी। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र वही होता है जो पर्वत के चट्टानों में सेंध मारता है और पानी की धार निकलती है उसी को छात्र कहते हैं।
कुलपति ने कहा कि छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है, उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं। इतना ही नहीं उन्होने इससे भी आगे जाकर बोलते हुए कहा कि अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना, अगर किसी से झगड़ा हो जाए उसकी पिटाई करके आना। तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना। लेकिन पीछे मत हटना। कुलपति के इस बयान को सुन वहां बैठे छात्र ही नहीं कई शिक्षक भी दंग रह गए।