ताज़ा खबरें
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश): सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव 'राम के साथ' हैं और चाहती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने। अपर्णा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय आया है कि सुनवाई जनवरी में होगी तो हमें इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि राम मन्दिर बने।' यह पूछे जाने पर कि क्या मस्जिद नहीं बनना चाहिए, अपर्णा ने कहा, 'मैं तो मन्दिर के पक्ष में हूं क्योंकि रामायण में भी राम जन्मभूमि का उल्लेख आता है।' जब पूछा गया कि क्या आप भाजपा के साथ हैं तो अपर्णा बोलीं, 'मैं राम के साथ हूं।'

अपर्णा ने स्वीकार किया कि चाचा शिवपाल यादव के अलग होने से 2019 के लोकसभा चुनाव में असर पड़ेगा और अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला तो वह सपा मुखिया अखिलेश यादव या शिवपाल में से वह अपने चाचा शिवपाल और मुलायम सिंह यादव को चुनेंगी। अपर्णा बाराबंकी के देवा शरीफ में कल रात एक निजी कार्यक्रम में आयी थीं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक खींचतान के चलते 2017 का चुनाव प्रभावित हुआ था और 2019 के चुनाव में भी इसका असर जरूर पड़ेगा क्योंकि पार्टी को मजबूत करने में शिवपाल का योगदान कम नहीं है।

अपर्णा ने कहा कि शिवपाल ने भी पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख