नई दिल्ली: सीबीआई में चल रहे विवाद पर जहां कांग्रेस ने पूरे देश में गिरफ्तारी दी है, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी सरकार को इंस्टीट्यूशन के साथ खिलवाड़ नही करना चाहिए। हमें भी डराया गया था। जब से 'सीबीआई से सीबीआई' में झगड़ा हुआ, हम तो खुश होकर दो रोटी ज़्यादा खा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि देश की एक-एक संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है, कौन किसको बचा रहा है, ये सुप्रीम कोर्ट तय करेगा। लेकिन सीबीआई से लोगों को डराने का काम किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राफेल डील पर भाजपा को सभी तथ्य बताने चाहिए और इस पर जेपीसी का भी गठन हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं। इलाहाबाद में अर्द्धकुंभ कुम्भ बना दिया। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि हनुमान चालीसा पढ़ो तो बन्दर भाग जाएंगे। लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ने से तो बन्दर भागेंगे नहीं, बंदर पास आ जाएंगे।
राफेल मामले की जांच जेपीसी करे
अखिलेश ने राफेल सौदे मामले पर कहा कि इस समझौते पर अगर सवाल खड़े हुए हैं, तो भाजपा को सच्चाई के साथ जरूर सामने आना चाहिए। इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए। अगर दामन साफ है तो भाजपा इस डील का ब्यौरा सभी के सामने रखे।
गौरतलब है कि सीबीआई में रिश्वत के आरोपों के बाद अब लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर रिटायर जज की निगरानी में सीवीसी से जांच कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई दीपावली के बाद तय की है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया है और इसके बाद उनके साथ कई नेताओं ने गिरफ्तारी दी है।
अखिलेश ने चाचा शिवपाल की पार्टी को बताया भाजपा की बी टीम
अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल की पार्टी को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि उनकी लड़ाई केवल भाजपा से है। उन्होंने शिवपाल पर किसी कार्रवाई से इंकार करते हुए कहा कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे अन्याय होता दिखे। कहा कि सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है। अखिलेश ने ये बात पार्टी दफ्तर में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की किसी ए, बी, सी, डी, ई या जी वाली टीम से नहीं।
बताते चलें कि शिवपाल यादव ने हाल ही में नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बना कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। केवल मुलायम सिंह यादव की सीट पर शिवपाल की पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं।