इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक हादसे में बाल-बाल बच गईं। हालांकि उनके सिर पर चोट आई है। पटेल के काफिले की चार गाडिय़ां कोरांव इलाके में आपस में ही टकरा गईं। हादसे में अनुप्रिया पटेल समेत 6 लोग घायल हुए। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई।
बताया जाता है कि जिस समय यह सड़क हादसा हुआ अनुप्रिया पटेल का काफिला इलाहाबाद के कारवां गांव से होकर गुजर रहा था। पटेल यहां एक सभा में शामिल होने के लिए जा रही थीं। मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं। एक नेता आनंद ओझा ने बताया कि वह बिना प्रोटोकाल के निकली थीं। उनके साथ ज्यादा लोग नहीं थे। हालांकि उन्हें मामूली चोटे आईं हैं।