ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि भावनाएं उनकी कमजोरी हैं और इस पर काबू करना उनके लिये बेहद मुश्किल है। यह पूछे जाने पर कि अक्सर भावनात्मक उद्गारों के जरिये क्या वह ‘ट्रैजिक हीरो’ बनना चाहते हैं और क्या लोग इसे स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ट्रैजिक हीरो सफल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने फिल्मों में इसे देखा है।’’ कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भावनाएं मेरी कमजोरी हैं। यह मेरे खून में है। इसपर काबू करना बेहद मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लोगों की सहानुभूति मिल रही है।’’ कांग्रेस के एक हिस्से के हमले से परेशान कुमारस्वामी ने खुलेआम अक्सर कहा है कि वह खुश नहीं हैं। कांग्रेस-जद (एस) के बीच की तकरार में गत सोमवार को बात तब और बिगड़ गई थी जब कुमारस्वामी ने भावुक होकर कह दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। उनका यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक कुछ विधायकों के यह कहने पर आया था कि वे अब भी उन्हें (सिद्धारमैया) मुख्यमंत्री मानते हैं। पिछले साल जुलाई में कुमारस्वामी सरेआम रो पड़े थे।

उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनकर खुश नहीं हैं और ‘‘मैंने भगवान विषकंठ (शिव) की तरह जहर निगल लिया है।’’ उनके बयान पर राजनीतिक तूफान खड़ा होने पर हालांकि बाद में कुमारस्वामी ने स्पष्टीकरण दिया था कि वह किसी भी तरह से जद (एस) के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस का उल्लेख नहीं कर रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख