ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बेंगलुरू: कर्नाटक में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले 'सियासी जंग' उस समय निचले स्‍तर पर पहुंच गई जब कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्‍हें 'अंगूठा छाप' या अशिक्षित बता दिया। कन्‍नड़ भाषा में किए गए कर्नाटक कांग्रेस के ट्वीट में कहा गया, 'कांग्रेस ने स्‍कूल बनाए, लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए। यहां तक कि कांग्रेस ने वयस्‍कों के सीखने के लिए भी योजनाएं बनाईं, लेकिन यहां भी मोदी नहीं सीख सके। जिन लोगों ने भीख मांगना प्रतिबंधित होने के बावजूद इसे चुना, उन्‍होंने आज लोगों को भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। देश #अंगूठाछाप मोदी के कारण कष्‍ट झेल रहा है।'

स्‍वाभाविक है इस कमेंट की आलोचना होनी ही थी। कई लोगों ने इसे पीएम मोदी पर निजी हमला करार दिया है। कर्नाटक भाजपा प्रवक्‍ता मालविका अविनाश ने कहा, 'केवल कांग्रेस ही इतने निचले स्‍तर पर जा सकती है।' उन्‍होंने कहा कि यह कमेंट, जवाब देने लायक भी नहीं है।

बेंगलुरू: बजरंग दल और विश्‍व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह कर्नाटक के हुबली में एक अस्‍थायी चर्च में प्रवेश किया और यहां जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध स्‍वरूप भजन गाए। इस घटना के वायरल हुए वीडियो में दर्जनों पुरुषों और महिलाओं को हुबली के बेरिदेवारकोप्‍पा चर्च के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है, ये लोग हाथ जोड़कर भजन गा रहे हैं। बाद में स्‍थानीय भाजपा विधायक अरविंद बेल्‍लाड ने हाईवे को जाम करते हुए पादरी सोमू अवराधी की गिरफ्तारी की मांग की। दोनों पक्षों, चर्च के सदस्‍यों और दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना में उन पर हमला होने का आरोप लगाया है। पादरी सोमू और उनके कुछ सहयोगियों को मामूली चोटों के कारण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पादरी और अन्‍य को अनुसूचित जाति और जनजाति संरक्षण कानून के तहत शिकायत में धार्मिक भावनाओं को इरादतन और दुर्भावनावश ठेस पहुंचाने के आरोप के तहत नामित किया गया है। उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अन्‍य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

बेंगलुरु: पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के कार्यकाल में घोटाला हुआ था? इस बात के सबूत तलाशने के लिए आयकर विभाग की टीम ने बेंगलुरू में कई जगहों पर छापेमारी की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को बेंगुलरु सहित कर्नाटक के कई स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सिंचाई विभाग में कथित घोटाले को लेकर की गयी थी। कहा जा रहा है कि जिस वक्त विभाग में घोटाले की बात उजागर हुई थी, उस वक्त बीएस येदियुरप्पा ही राज्य के मुख्यमंत्री थे और यह छापेमारी उस वक्त हुए कथिक स्कैम को लेकर ही हुई है।

नई दिल्ली : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद रविवार को कहा कि बच्चों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके के लिए जायडस कैडिला के साथ वर्तमान में चल रही चर्चा के अंतिम दौर से केंद्र को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री के साथ नाश्ते की बैठक में बच्चों के टीकाकरण और राज्य की अन्य पहलों पर चर्चा करने वाले सुधाकर ने कहा कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित नाक से दिए जाने वाले टीके का दूसरा नैदानिक परीक्षण पूरा हो चुका है और तीसरा परीक्षण नवंबर-दिसंबर तक होने की उम्मीद है। इस बैठक के दौरान भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला भी मौजूद थे।

सुधाकर ने बैठक में मांडविया से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कर्नाटक में 250 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का उन्नयन करने के लिए केंद्र के समर्थन का आग्रह किया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सुधाकर ने कहा, “बच्चों के टीकाकरण के बारे में मेरी केंद्रीय मंत्री के साथ लंबी चर्चा हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख