ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बंगलूरू: निपाह वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक ने केरल से लगती सीमाओं को सील कर दिया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिले के उपायुक्त केवी राजेंद्र ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है और स्वास्थ्य विभाग से एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए हैं। 

उपायुक्त राजेंद्र ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ की सीमा केरल से लगती है और यहां से काफी लोग नौकरी और शिक्षा के लिए आते हैं। एहतियातन सीमा के इलाके में टीकाकरण और जांच को बढ़ा दिया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विशेषज्ञों को निर्देश दिए हैं कि निपाह को लेकर अध्ययन कर इससे निपटने के तरीके के बारे में अपने सुझाव दें। 

सीमा के इलाके में टीकाकरण और जांच को बढ़ा दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार को भी सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं, केरल में निपाह वायरस से जान गंवाने 12 वर्षीय बच्चे के करीबी संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है।

बेंगलुरु: कोरोनाकाल में गणेश चतुर्थी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दबाव में आ गए हैं। उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवन गौड़ पाटील यत्नाल ने धमकी दी है कि सरकार ने अगर इजाजत नहीं दी तो भी गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा, भले ही इसके लिए उन्हें गोली क्यों ना खानी पड़े। उन्होंने कहा कि वो ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेंगे, जो हिंदू धर्म की मान्यता के खिलाफ हो। कर्नाटक के सीएम बोम्मई से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने विशेषज्ञों से राय मांगी है, 5 सिंतबर को बैठक बुलाई है तभी फैसला होगा।

बता दें कि कर्नाटक में गणेश उत्सव के लिए मूर्तियां तैयार हैं लेकिन खरीदारों की कमी है क्योंकि कोरोना की वजह से सरकार पहले की तरह जुलूस और भीड़-भाड़ की इजाजत नहीं देना चाहती। वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अब दुविधा की स्थिति में हैं। उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ लिंगायत विधायक बसवन गौड़ पाटिल यत्नाल ने खुली चुनौती दे है कि उन्हें गणेश उत्सव मनाने से कोई नहीं रोक सकता।

मैसुरु: सनसनीखेज मैसुरु सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुबूत जुटाने के लिए कर्नाटक पुलिस आरोपितों का पालीग्राफ (लाई डिटेक्टर) टेस्ट कराएगी। इसके अलावा पुलिस ब्रेन मैपिंग व लेयर्ड वायस एनालिसिस जैसी तकनीकों का भी सहारा ले सकती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस इन तकनीकों का सहारा इसलिए लेना चाहती है ताकि वह अदालत के समक्ष पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत कर सके। ऐसी स्थिति में जबकि पीड़ि‍ता बयान देने और आरोपितों की पहचान के लिए सामने नहीं आ रही है, ये तकनीक पुलिस के लिए मजबूत साक्ष्य जुटाने में मददगार साबित होंगी।

पालीग्राफ टेस्ट में आरोपित से पूछताछ के दौरान उसकी शारीरिक गतिविधियों को रिकार्ड किया जाता है। इनमें रक्तचाप, धड़कन, सांस, त्वचा की प्रतिक्रियाएं आदि शामिल हैं। ब्रेन-मैपिंग टेस्ट के जरिये संदिग्ध के व्यवहार का विश्लेषण तथा जांच अधिकारियों के अवलोकन व संदिग्ध के बयानों की पुष्टि की जाती है। लेयर्ड वायस एनालिसिस (एलवीए) विशेष गणितीय प्रक्रिया है, जिसके जरिये संदिग्ध के व्यवहार व बोलने के प्रवाह की विसंगतियों की पहचान की जाती है।

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार ऑडी कार से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे लगे पेड़ पर जोरदार टक्कर मारी जिसमें उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। मरने वालों में तीन लड़कियां भी थीं। ये सभी 20-30 साल की उम्र के थे। एक्सीडेंट के शिकार लोगों में एक तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश का बेटा भी है। तमिलनाडु पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

हादसे में ये लोग मारे गए?

इस हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र ज्यादा नहीं थी। इनमें से एक हरियाणा और एक केरल का रहने वाला भी थी। हादसे में जिनकी जान गई उनमें करुणा सागर, बिंद (28), इशिता (21), डॉ. धनासु (21), अजय गोयल, उत्सव और रोहित (23) शामिल है। हादसे में जिनकी मौत हुई, उसमें से करुणा और बिंदु तमिलनाडु के होसूर से द्रमुक विधायक वाई प्रकाश का बेटा और बहू थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख