ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार ऑडी कार से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे लगे पेड़ पर जोरदार टक्कर मारी जिसमें उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। मरने वालों में तीन लड़कियां भी थीं। ये सभी 20-30 साल की उम्र के थे। एक्सीडेंट के शिकार लोगों में एक तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश का बेटा भी है। तमिलनाडु पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

हादसे में ये लोग मारे गए?

इस हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र ज्यादा नहीं थी। इनमें से एक हरियाणा और एक केरल का रहने वाला भी थी। हादसे में जिनकी जान गई उनमें करुणा सागर, बिंद (28), इशिता (21), डॉ. धनासु (21), अजय गोयल, उत्सव और रोहित (23) शामिल है। हादसे में जिनकी मौत हुई, उसमें से करुणा और बिंदु तमिलनाडु के होसूर से द्रमुक विधायक वाई प्रकाश का बेटा और बहू थे।

बेंगलुरू: मैसूर में छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मैसूर विश्वविद्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर आदेश जारी किया है कि शाम 6.30 बजे के बाद छात्राओं के मनसंगोत्रिया परिसर में आने-जाने की रोक रहेगी। छात्राओं के लिए इसी तरह का आदेश कुक्कराहल्ली झील परिसर के लिए भी जारी किया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा, "पुलिस विभाग के मौखिक निर्देश पर" सर्कुलर जारी किया गया है, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी हर दिन शाम 6 से 9 बजे के बीच परिसर में गश्त करेंगे। सर्कुलर और इसकी "सावधानियां" कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र की एक चौंकाने वाली टिप्पणी के बाद सामने आई है। मंत्री ने कहा था कि छात्रा और उसके दोस्त को "(अपराध स्थल) नहीं जाना चाहिए था... यह एक सुनसान जगह है।"

मंत्री ने कहा था, "शाम के करीब 7-7.30 बजे (मंगलवार को), वे (छात्रा और उसका दोस्त) वहां गए थे ... यह एक सुनसान जगह है. उन्हें नहीं जाना चाहिए था लेकिन हम किसी को जाने से नहीं रोक सकते... यह एक सुनसान जगह है और कोई भी आमतौर पर वहां नहीं जाता क्योंकि वहां कोई नहीं होगा।"

मैसुरु: मैसुरु सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी मजदूर बताए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कर्नाटक में काफी जनाक्रोश था और पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी दबाव था। इस मामले में पैसा न देने पर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया। साथ ही छात्रा के बाॅयफ्रेंड को भी बदमाशों ने जमकर पीटा था। पुलिस के मुताबिक यह घटना कर्नाटक के मैसुरु में सामने आई थी।

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने शनिवार को कहा कि मैसुरु गैंगरेप मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं छठा आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि सभी पांचों आरोपी तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के मजदूर हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक 17 साल का किशोर लग रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। हमारे पास तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत हैं।

बेंगलुरु: मैसूर गैंगरेप पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि पीड़ित छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड को सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए था। उनका दावा है कि विपक्षी कांग्रेस घटना के बाद उन्हें निशाना बनाकर उनका "रेप" करने की कोशिश में है। घटना पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की "अमानवीय" घटना से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

ज्ञानेंद्र ने एक सवाल के जवाब में कहा, "शाम 7-7:30 बजे (मंगलवार को) वे (पीड़ित छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड) वहां गए थे, यह सुनसान जगह है, उन्हें नहीं जाना चाहिए था। लेकिन हम किसी को जाने से नहीं रोक सकते, वे चले गए हैं। यह एक सुनसान जगह है और आमतौर पर कोई भी वहां नहीं जाता है।" पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों पर पुलिस गश्त कम होती है। वह मैसूर जाकर अधिकारियों के साथ खामियों को सुधारने के लिए चर्चा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख